बगहा में तोड़ा जा रहा 49 साल पुराना अस्पताल, 100 बेड की सुविधा की साथ होगा नया निर्माण
बगहा में 1976 में बना अनुमंडलीय अस्पताल का भवन तोड़ा जा रहा है जिससे लोगों को दुख है। अब 28 करोड़ की लागत से 100 बेड का नया अस्पताल बनेगा। जनप्रतिनिधियों की पहल पर यह संभव हो रहा है जिससे लोगों में खुशी है। लोगों ने गुणवत्तापूर्ण निर्माण की मांग की है ताकि मरीजों को आधुनिक इलाज मिल सके।

संवाद सहयोगी, बगहा। 1976 में बने अनुमंडलीय अस्पताल के भवन को लगातार तोड़ा जा रहा है। अब यह अस्पताल भवन बगहा के लोगों लिए स्मृति शेष बनकर रह जाएगा। तोड़े जा रहे भवन की तस्वीर, वीडियो लगातार इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर रहे हैं। हालांकि कहा गया है कि कुछ अच्छा करने के लिए पुरानी स्मृतियों को मिटानी पड़ती है। यह अस्पताल भी इसका प्रमाण है।
अब यहां आलीशान अस्पताल भवन 100 बेड का बनाया जाना है। इसकी निविदा भी 28 करोड़ के ऊपर हो चुकी है। अस्पताल के नए भवन के निर्माण के लिए ही पुराने भवन को तोड़ा जा रहा है। निर्माण होने वाले भवन का नक्शा भी लगातार इंटरनेट मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। जिसमें अस्पताल बहुत ही अच्छे लुक में नजर आ रहा है।
एक तरफ दु:ख तो दूसरी तरफ खुशी भी
निर्माण की प्रक्रिया पुराने भवन के टूटने के साथ ही आरंभ हो जाएगी। बताते चले कि एमएलसी भीष्म सहनी ने जर्जर अस्पताल भवन की जगह नया भवन 100 बेड का बनाने के लिए विधानसभा में प्रश्न उठाया था। अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी इस अस्पताल के निर्माण की मांग की थी। अब जनप्रतिनिधियों की पहल पर 100 बेड का अस्पताल भवन का सपना बगहा वासियों के लिए साकार हो रहा है।
पुराने भवन तोड़ने का दुख यहां के लोगों को है। दूसरी ओर नए भवन बनाने की पहल को लेकर लोगों में प्रसन्नता है। बगहा के लोगों ने निर्माण गुणवत्तापूर्ण करने की भी जनप्रतिनिधियों से मांग की है, ताकि भवन मजबूत बन सके और मरीजों का इलाज हो सके।
मामले में प्रभारी उपाधीक्षक डॉ अशोक कुमार तिवारी ने बताया कि बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के द्वारा तोड़ने और निर्माण करने की प्रक्रिया की जा रही है। एक साल में नए भवन के निर्माण की बात है। नए भवन के निर्माण से बगहा के लोगों को आधुनिक इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी। विभाग व सरकार की अच्छी पहल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।