Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नहीं दिया वोट तो बैंक अकाउंट से कटेंगे 350 रुपये वाली खबर पूर्णत: भ्रामक

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 24 Mar 2019 11:03 PM (IST)

    बेतिया। नरकटियागंज नहीं दिया वोट तो बैंक अकाउंट से कटेंगे 350 रुपये संबंधी सोशल मीडिया पर वायरल समाचार भ्रामक और निराधार है। इस समाचार से मतदाताओं को डरने की जरूरत नहीं है।

    Hero Image
    नहीं दिया वोट तो बैंक अकाउंट से कटेंगे 350 रुपये वाली खबर पूर्णत: भ्रामक

    बेतिया। नरकटियागंज, नहीं दिया वोट तो बैंक अकाउंट से कटेंगे 350 रुपये संबंधी सोशल मीडिया पर वायरल समाचार भ्रामक और निराधार है। इस समाचार से मतदाताओं को डरने की जरूरत नहीं है। भारत निर्वाचन आयोग ने इस तरह का कोई भी आदेश नहीं जारी किया है। इसकी जानकारी प्रशिक्षु आइएएस सह प्रभारी बीडीओ आरिफ अहसन ने बताया कि समाचार पूरी तरह से भ्रामक और सत्य से परे है। यहीं नहीं जिन वोटर्स के अकाउंट में रुपये नहीं है, उन्हें मोबाइल फोन रिचार्ज कराते ही रुपये काट लिया जाएगा, यह बात भी पूरी तरह से निराधार है। आइएएस ने यह स्पष्ट करते हुए बताया कि ऐसे सामाचार को सोशल मीडिया पर वायरल करने वालों पर भी नजर रखी जा रही है। जो वोटर्स को बरगलाने का काम कर रहे हैं। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है। अधिकारी ने मतदाताओं से यह अपील की है कि ऐसे फेंक समाचार पर बिल्कुल ध्यान नहीं देते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़ चढ़कर मतदान करें। बता दें कि लोकसभा आम निर्वाचन का तिथि चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित कर दी गई है। पूरे क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू है। लेकिन गत दिनों वोट देने नहीं गए तो बैंक अकाउंट से कटेंगे रुपये 350 नामक शीर्षक से एक खबर फेसबुक और वाट्सएप के जरिए सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। समाचार के वायरल होते ही मतदाताओं में हलचल सी मच गई। मतदाताओं की बेचैनी को दूर करते हुए तत्क्षण चुनाव आयोग ने आदेश जारी करते हुए मतदाताओं को इस भ्रामक खबर पर ध्यान नहीं देने की अपील की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें