Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nepal Gen Z Movement: कर्फ्यू के बाद सेना के जवानों ने किया फ्लैग मार्च, लोगों से घर में रहने की अपील

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 12:17 PM (IST)

    नेपाल में छात्रों के आंदोलन के दौरान हिंसा और अराजकता फैलने के बाद नेपाली सेना ने देश की शांति और सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल ली है। सेना ने पूरे देश में कर्फ्यू लगा दिया है और लोगों से सहयोग करने की अपील की है। सेना ने कहा है कि अराजक तत्व आंदोलन का फायदा उठाकर हिंसा फैला रहे हैं। स्थिति का आकलन करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image
    कर्फ्यू लागू होने के बाद मार्च करते सेना के जवान। जागरण

    जागरण संवाददाता, त्रिवेणी। Nepal Gen Z Movement: नेपाल में छात्रों द्वारा किए जा रहे आंदोलन ने हिंसक रूप ले लिया है। आंदोलन के नाम पर विभिन्न स्थानों पर अराजक तत्वों ने घुसपैठ कर सार्वजनिक और निजी संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार की देर शाम वाल्मीकिनगर इंडो-नेपाल बार्डर के नेपाल के सीमावर्ती नेपाल के पूर्व मंत्री तथा सीमावर्ती नवलपरासी निवासी जनता प्रगतिशील पार्टी के अध्यक्ष हृदयेश त्रिपाठी के पैतृक घर को छात्रों ने आग के हवाले कर दिया।

    वहीं सुस्ता गांव पालिका के अध्यक्ष टेक नारायण उपाध्याय की सरकारी गाड़ी स्कार्पियो में छात्रों ने आग लगा दी। बुधवार को पूरे देश में कर्फ्यू लगने के बाद त्रिवेणी,नवलपरासी आदि जगहों पर सेना के जवानों ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांति और घर में रहने की अपील की है।

    सेना द्वारा जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि आंदोलन की आड़ में कुछ असामाजिक तत्व देश में अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। इसे रोकने के लिए पूरे देशभर में सेना ने फ्लैग मार्च शुरू कर दिया है और नागरिकों से सहयोग की अपील की गई है।

    सरकार ने ऐहतियातन पूरे नेपाल में निषेधाज्ञा और कर्फ्यू लागू कर दिया है। यह फैसला संभावित हिंसा और सार्वजनिक नुकसान को रोकने के उद्देश्य से लिया गया है। स्थिति की समीक्षा गुरुवार सुबह छह बजे की जाएगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। सेना और प्रशासन ने जनता से संयम बरतने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।