Narkatiaganj: तीन बच्चों को साथ लेकर ट्रेन के आगे कूदी मां की मौत; एक मासूम का सिर फटा, दूसरे का पैर कटा
West Champaran News नरकटियागंज-गोरखपुर खंड में चमुआ स्टेशन के पास एक महिला तीन बच्चों के साथ ट्रेन के सामने कूद पड़ी जिसमें महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं।

नरकटियागंज (पश्चिम चंपारण), संवाद सहयोगी: नरकटियागंज-गोरखपुर खंड में चमुआ स्टेशन के पास एक महिला तीन बच्चों के साथ ट्रेन के सामने कूद पड़ी, जिसमें महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है, जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वहीं, तीन में से एक सात वर्षीय बच्ची ने मां से हाथ छुड़ाकर अपनी जान बचाई।
घटना में जख्मी पांच वर्षीय बच्चे का बायां पैर कट गया है, जबकि दूसरे तीन वर्षीय बच्चे का सिर फट गया है। दोनों बच्चों को इलाज के लिए रेल पुलिस स्थानीय अनुमंडल अस्पताल ले गई है।
मृत मां और घायल बच्चों को उसी ट्रेन से नरकटियागंज लाया गया
बताया जा रहा कि महिला अपने तीन बच्चों के साथ चमुआ स्टेशन से करीब ढाई सौ मीटर पश्चिम रेल ट्रैक के पास बैठी हुई थी, जैसे ही गोरखपुर से नरकटियागंज की तरफ सवारी गाड़ी संख्या 5040 शाम के 6:10 बजे वहां पहुंची, महिला अपने तीनों बच्चों के साथ ट्रेन के सामने कूद पड़ी।
इस दौरान एक 7 वर्षीय बेटी हाथ छुड़ाकर भाग गयी, जबकि दोनों छोटे-छोटे बच्चे ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी जैसे ही गार्ड और लोको पायलट को लगी, तो ट्रेन रोक दी। मृत महिला और जख्मी बच्चों को उसी ट्रेन से नरकटियागंज लाया गया।
रेल थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि ट्रेन से कटकर महिला की मौत हो गई है, उसकी पहचान कराई जा रही है, उसके दो बच्चे जख्मी हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा जा रहा है। महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।