Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुमंडल अस्पताल में वृद्धा की मौत बाद हंगामा, इलाज में लापरवाही का आरोप

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 10:53 AM (IST)

    नरकटियागंज के अनुमंडल अस्पताल में इलाज के दौरान गुलायची देवी नामक एक वृद्धा की मौत हो गई जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। परिजनों का कहना है कि सही समय पर इलाज न मिलने के कारण उनकी जान गई। मृतका फाइलेरिया से पीड़ित थी और शुक्रवार को ही अस्पताल से घर लौटी थी।

    Hero Image
    अनुमंडल अस्पताल में वृद्धा की मौत बाद हंगामा

    जागरण संवाददाता, नरकटियागंज (पश्चिम चंपारण)। अनुमंडल अस्पताल में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब इलाज के दौरान नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 1 पुरानी बाजार निवासी गुलायची देवी (68) की मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सक और स्वास्थकर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनका कहना था कि सही समय पर उचित इलाज और देखभाल न मिलने से वृद्धा की जान गई। बताया कि गुलायची देवी लंबे समय से फाइलेरिया और लगातार दर्द की समस्या से जूझ रही थीं। शुक्रवार को वे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाई गई थी, जहां इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।

    शनिवार सुबह तीन बजे अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई तो परिजन उन्हें दोबारा अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन उनकी मौत हो गई। इसके बाद मृतका के स्वजन नाराजगी जताने लगे। घटना की सूचना मिलते ही कुछ समाजसेवी और शिकारपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।

    उसके बाद आक्रोशित परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को घर ले गए। मृत महिला के पुत्र मदन प्रसाद ने बताया चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी यहां आने वाले मरीजों का समय से इलाज करें ताकि मेरी मां की तरह कोई घटना नहीं हो।

    इधर, अस्पताल प्रशासन ने लगाए गए आरोपों से इनकार किया है। प्रभारी चिकित्सक डॉ संजीव कुमार ने बताया कि महिला फाइलेरिया की पुरानी मरीज थीं और वृद्धावस्था के कारण उनकी हालत पहले से ही गंभीर थी। अस्पताल पहुंचने से पहले ही महिला की मृत्यु हो चुकी थी।

    comedy show banner
    comedy show banner