Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Crime: बीमार पत्नी से मारपीट करता था पति, समझाने आया ससुर तो सीढ़ी से ठेलकर कर दी हत्या

    By Prabhat MishraEdited By: Mohit Tripathi
    Updated: Wed, 15 Nov 2023 04:39 PM (IST)

    Bihar Crime News पश्चिमी चंपारण के शिकारपुरमें बेटी के ससुराल पहुंचे एक पिता की हत्या कर दी गई। ससुरालवालों द्वारा बेटी के साथ मारपीट की शिकायत पर उन्हें समझाने-बुझाने के लिए उसके पिता बलथर थाने के लखौरा गांव निवासी अमरुल्लाह शेख मंगलवार को वहां पहुंचे थे। इसी दौरान उसके दामाद ने उन्हें सीढ़ियों से धकेल दिया जिससे उनकी मौत हो गई।

    Hero Image
    घटनास्थल पर जांच करते एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह। (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, नरकटियागंज (पश्चिम चंपारण)। पश्चिमी चंपारण में शिकारपुर थाने के महुअवा गांव में बेटी के ससुराल पहुंचे उसके पिता की हत्या कर दी गई। ससुरालवालों द्वारा बेटी के साथ मारपीट की शिकायत पर उन्हें समझाने बुझाने के लिए उसके पिता बलथर थाने के लखौरा गांव निवासी अमरुल्लाह शेख (63) मंगलवार को वहां पहुंचे थे। इसी क्रम में उसके दामाद ने उन्हें सीढ़ियों से धकेल दिया, जिससे गिरकर उनकी मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना की सूचना पर एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह, शिकारपुर थानाध्यक्ष रामाश्रय यादव पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और मामले को लेकर छानबीन की। तत्क्षण मृत अमरुल्लाह के दामाद शेख आलिफ को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दी है।

    प्रताड़ना की शिकायत पर बेटी के ससुराल आए थे पिता

    मृतक की बेटी हसन तारा ने बताया कि ससुराल में मुझे हमेशा मारा-पीटा जाता है। इसकी शिकायत पर पिता समझाने-बुझाने के लिए मेरे ससुराल आए थे। इस बीच पति शेख आलिफ मुझे मारने पीटने लगे। पिता के सामने ही मुझे मारते पीटते देख उन्होंने रोकने का प्रयास किया। इसी क्रम में उन्हें जानबूझकर सीढ़ियों से धकेल दिया।

    बताया जाता है कि अमरुल्लाह शेख के साथ उनके परिवार के दो-तीन लोग भी महुअवा उनकी बेटी के घर पहुंचे थे। गंभीर रूप से जख्मी अवस्था में अमरुल्लाह शेख को अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

    बीमारी को लेकर मारपीट करता था पति

    बताया जा रहा है कि हसन तारा हमेशा बीमार रहती है। उसका पति इलाज के नाम पर हो रहे खर्च के लिए हमेशा प्रताड़ित करने के साथ-साथ उसे मारता पीटता था। इसी शिकायत पर उसके परिवार वालों को समझाने के लिए अमरुल्लाह शेख बेटी के घर पहुंचे थे।

    मृतक की पत्नी ने दर्ज कराई FIR

    बलथर थाने के लखौरा गांव निवासी और मृतक की पत्नी जमीला खातून ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें बताई है कि बेटी को ससुराल में हमेशा हमारा पीटा जा रहा था। बेटी ने यह सूचना दी थी।

    उसके पिता उसके ससुराल वालों को समझाने बुझाने के लिए गए थे, लेकिन उनके सामने ही उसे मारा पीटा जा रहा था।

    इसी बीच मारपीट कर उनकी हत्या कर दी गई। मामले में मृत बुजुर्ग के दामाद शेख आलिफ और उसके भाई शेख मुनीफ और शेख मुनाफ पर आरोप लगाया गया है। इनके द्वारा मारपीट से अमरुल्लाह की मौत हुई है।

    घरेलू विवाद में यह घटना घटी है। मामले में जांच पड़ताल की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले में मृतक के दामाद को गिरफ्तार कर लिया गया है।

    जयप्रकाश सिंह, एडीपीओ, नरकटियागंज

    यह भी पढ़ें: Bihar Crime: बेतिया में नशेड़ियों से हालचाल पूछना युवक को पड़ा महंगा, चाकू से गोदकर बेरहमी से कर दी हत्या

    Bihar News: बिहार में नहीं थम रहा दहेज का सिलसिला, संदिग्ध हालत में नव विवाहिता की मौत; ससुरालवाले घर छोड़कर फरार