Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    प्रेमी संग रंगरलिया...पति ने चुपके से देख लिया सारा खेल, कर दी दिल दहलाने वाली वारदात

    By Satyendra Kumar Jha Edited By: Krishna Parihar
    Updated: Wed, 30 Jul 2025 10:54 AM (IST)

    मोतिहारी के पिपराकोठी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी पति ने अपनी पत्नी को किसी और के साथ अवैध संबंध बनाते हुए देख लिया था। पुलिस ने तत्परता से आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा

    जागरण संवाददाता, मोतिहारी। जिले के पिपराकोठी थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक पति ने अपनी पत्नी को किसी और के साथ संबंध बनाते हुए देख लिया था, जिससे वह नाराज था.

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और उससे गहन पूछताछ कर रही है। वहीं अवैध संबंध स्थापित करने वाले की पुलिस पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

    पिपराकोठी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि मृतका मालती देवी उम्र 24 वर्ष का किसी अन्य व्यक्ति से अवैध संबंध था। बीती रात पति घर में सो रहा था और पत्नी आंगन में। तभी चुपके से पत्नी ने अपने प्रेमिका को बुलाकर अवैध संबंध बना रही थी, जिसको पति ने अपने आंख से देख लिया.

    परदेश में नौकरी करता है पति 

    यह नजारा देख पति सुबोध मांझी ने अपना आपा खो दिया और धारदार कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी पर कई वार किए. जिससे उसकी मौत हो गई। सुबोध केसरिया के खेदलपुरा का रहने वाला है. वह दूसरे प्रदेश में मजदूरी करता है। पांच दिन पहले वह बाहर से सीधे ससुराल आया था।

    घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम हरकत में आई और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति सुबोध मांझी को साकिन झखरा वार्ड नंबर 13 से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।