Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train Cancelled: यात्रियों के घर वापसी की राह होगी मुश्किल, बगहा-नरकटियागंज रूट पर 16 ट्रेनें रद

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 05:34 PM (IST)

    त्योहारी सीजन में रेलवे प्रशासन द्वारा ट्रेनों को रद मार्ग परिवर्तन और रीशेड्यूल किए जाने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। बगहा रूट पर चलने वाली 16 ट्रेनों का परिचालन स्थगित कर दिया गया है या उन्हें अन्य मार्गों पर डायवर्ट किया गया है। रेलवे का कहना है कि मरम्मत कार्य के चलते ये बदलाव किए गए हैं जिससे यात्रियों में निराशा है।

    Hero Image
    बगहा-नरकटियागंज रूट पर 16 ट्रेनें रद। (फोटो जागरण)

    संवाद सूत्र, बगहा। त्योहारी सीजन में जब लोग अपने घर लौटने की तैयारी में हैं, ऐसे समय में रेलवे प्रशासन द्वारा कई ट्रेनों के रद, मार्ग परिवर्तन और रीशेड्यूल किए जाने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

    हर साल की तरह इस बार भी रेल प्रशासन ने स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की थी, लेकिन अब जब लोगों के आने-जाने का समय आया, तब गोरखपुर रूट से होकर गुजरने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को रद कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बगहा रूट पर विशेष रूप से असर पड़ा है। जहां से होकर चलने वाली कुल 16 ट्रेनों का परिचालन या तो स्थगित कर दिया गया है या उन्हें अन्य मार्गों पर डायवर्ट किया गया है। इनमें एक्सप्रेस और सवारी गाड़ियां दोनों शामिल हैं।

    यात्रियों में निराशा

    बगहा, नरकटियागंज और आसपास के इलाकों से यात्रा करने वाले यात्री रेलवे के इस निर्णय से खासे नाराज हैं।

    रामाशीष कुमार, बाबूराम चौधरी, जालंधर चौधरी, शिब्बू राय और मुकुल कुमार सहित अन्य यात्रियों का कहना है कि यदि रेलवे समय रहते सूचना देता तो लोग अपने यात्रा कार्यक्रम में बदलाव कर सकते थे।

    रेल प्रशासन का कहना है कि मरम्मत कार्य और तकनीकी कारणों से ये बदलाव किए गए हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन पर वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है, लेकिन बगहा जैसे रूट से जुड़े यात्रियों को इसका सीधा नुकसान हो रहा है।

    रद की गई प्रमुख ट्रेनें

    • प्रयागराज एक्सप्रेस (14111/14112): 22 से 24 सितंबर तक रद
    • चंपारण सत्याग्रह (14009/14010): 22 से 25 सितंबर तक रद
    • देहरादून एक्सप्रेस (15001/15002): 27 व 29 सितंबर को रद
    • सत्याग्रह एक्सप्रेस (15273/15274): 22 से 28 सितंबर तक रद
    • सहरसा आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस (15529/30): 24 व 25 सितंबर को रद
    • सवारी गाड़ियां (55040, 55095, 55098, 55097, 55039, 55096): 20 से 30 सितंबर तक परिचालन स्थगित

    मार्ग परिवर्तित की गई ट्रेनें

    • गरीब रथ (12212): 24 सितंबर को
    • सप्तक्रांति सुपरफास्ट (12557): 26 सितंबर को
    • जननायक एक्सप्रेस (15212): 22 से 26 सितंबर तक
    • अवध एक्सप्रेस (19037): 21 से 25 सितंबर तक
    • अवध एक्सप्रेस (19038): 23 से 26 सितंबर तक
    • पोरबंदर एक्सप्रेस (19269): 25 सितंबर को
    • अंत्योदय एक्सप्रेस (22551): 27 सितंबर को

    उक्त सभी ट्रेनें अब गोरखपुर-नरकटियागंज मार्ग की बजाय छपरा होते हुए चलाई जाएंगी, जिससे बगहा और आसपास के यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग से लंबी दूरी तय करनी पड़ेगी।

    रीशेड्यूल की गई गाड़ियां

    • अवध एक्सप्रेस (19037): 2 घंटे देरी से
    • सप्तक्रांति सुपरफास्ट (12557): 23 सितंबर को 210 मिनट, 24-25 सितंबर को 90 मिनट देरी से
    • गरीब रथ (12211): 26 सितंबर को 240 मिनट देरी से
    • अवध एक्सप्रेस (19038): 27 सितंबर को 120 मिनट देरी से
    • सप्तक्रांति सुपरफास्ट (12558): 27 सितंबर को रीशेड्यूल
    • जननायक एक्सप्रेस (15211): 26 सितंबर को रीशेड्यूल
    • 55040 सवारी गाड़ी: 22 सितंबर को 30 मिनट तक विभिन्न स्टेशनों पर रोकी जाएगी

    comedy show banner
    comedy show banner