जीएसटी दरों में कमी से व्यापारियों को होगा सीधा लाभ, MLA नारायण प्रसाद बोले- आर्थिक रूप से मजबूत होंगे किसान
नौतन में विधायक नारायण प्रसाद ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं से किसान और व्यापारी आर्थिक रूप से मजबूत हो सकते हैं। जीएसटी दरों में कमी से व्यवसायियों और आम लोगों को लाभ मिला है। खरीफ फसल के लिए संतुलित उर्वरक का प्रयोग करें। आत्मा द्वारा आयोजित गोष्ठी में किसानों को खेती के वैज्ञानिक तरीकों की जानकारी दी गई। जीएसटी दरों में कटौती की जानकारी भी दी गई।

संवाद सूत्र, नौतन: विधायक नारायण प्रसाद ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर किसान और व्यापारी अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकते हैं। जीएसटी दरों में कमी कर सरकार ने व्यवसायियों , किसानों एवं आम लोगों को सीधे तौर पर लाभान्वित किया है।
खरीफ फसल का बेहतर उत्पादन करने के लिए किसानों को संतुलित उर्वरक का प्रयोग करना चाहिए। वैज्ञानिक तरीके से खेती करने पर उत्पादन में वृद्धि संभव है। वे मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में आत्मा द्वारा आयोजित एक दिवसीय किसान और व्यवसायी गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष छोटे लाल कुशवाहा ने की। प्रखंड तकनीकी प्रबंधक शालिनी कुमारी ने कार्यक्रम के उद्देश्य और खरीफ फसल की खेती के वैज्ञानिक तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
सहायक निदेशक मुस्तफा अंसारी ने कहा कि राज्य सरकार किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाओं का संचालन कर रही है और इसका लाभ उन्हें अवश्य उठाना चाहिए।
गोष्ठी में सरकार द्वारा खाद्य पदार्थ और अन्य आवश्यक वस्तुओं पर घटाई गई जीएसटी दरों के बारे में भी जानकारी दी गई। बैठक में जीविका दीदी, व्यवसायी और किसान उपस्थित थे।
मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष और बीस सूत्री उपाध्यक्ष अरूण कुशवाहा, नेहा राज, ओमप्रकाश तिवारी, अवधेश प्रसाद, जितेंद्र पाड़े, सलाहकार संजय गिरी, सुनील कुमार, निखिलेश कुमार, प्रदीप कुमार आदि उपस्थित रहे।
केंद्र सरकार ने हाल ही में जीएसटी सुधार का लिया फैसला
केंद्र सरकार ने हाल ही में दूसरी पीढ़ी के आर्थिक सुधारों को बढ़ाते हुए जीएसटी के दरों में बदलाव करने का फैसला किया था, जिसके तहत जीएसटी की चार में से दो स्लैब को हटा दिया गया था। सुधार के बाद 12 और 28 प्रतिशत के स्लैब को हटाकर सिर्फ 5 और 18 प्रतिशत के लागू करने के फैसले पर मुहर लगाई है। जीएसटी में किया गया यह सुधार 22 सितंबर से लागू होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।