झोपड़ी में फंदे से लटकता मिला नाबालिग लड़की का शव
बेतिया। नवलपुर थाना क्षेत्र के रमना रेता गांव में सुरेश चौधरी के झोपड़ीनुमा घर में उसकी नाबालिग बेटी सीमा कुमारी (17) का संदेहास्पद परिस्थिति में फंदे से लटकता शव बरामद हुआ।

बेतिया। नवलपुर थाना क्षेत्र के रमना रेता गांव में सुरेश चौधरी के झोपड़ीनुमा घर में उसकी नाबालिग बेटी सीमा कुमारी (17) का संदेहास्पद परिस्थिति में फंदे से लटकता शव बरामद हुआ। जिस झोपड़ी में नाबालिग का शव मिला है, उसमें जलावन की लकड़ी रखी गई है। उसी लकड़ी में छुपाकर रखी गई करीब 100 लीटर अर्द्धनिर्मित शराब भी बरामद की गई। झोपड़ी के छप्पर से पुराना देसी बंदूक मिला है। नवलपुर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतका की मां का बयान दर्ज किया गया है। बता दें कि मृतका का पिता शराब का धंधेबाज है। गांवों में घूम- घूमकर शराब का धंधा करता है। 15 दिन पहले शराब बेचने के आरोप में बगहा पुलिस जिला के बथविरया थाने की पुलिस उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा है। मृतका के पिता ने दो शादी की है। दोनों पत्नी अगल- बगल के घर में ही अपने बच्चों के साथ रहती है। नवलपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि मृतका की मां सीता देवी का आरोप है कि मृतका के सौतेला भाई वीरेन्द्र चौधरी, सौतेली मां सुशीला देवी, सौतेली बहन रानी कुमारी, सौतेली भाभी संगीता देवी, चाचा राजू चौधरी, चाची उषा देवी समेत अन्य ने मिलकर नाबालिग की हत्या कर फंदे से लटका दिया है। बताया जाता है कि शराब निर्माण और बिक्री को लेकर हीं मृतका और उसकी सौतली मां के बीच रविवार की शाम में झगड़ा हुआ था। जबकि मृतका की सौतेली मां का कहना है कि मृतका का अपनी सगी मां के साथ झगड़ा हुआ था और गुस्से में आकर वह फांसी लगा ली। हालांकि पुलिस इस रहस्य से पर्दा उठाने को लेकर जांच कर रही है। थानाध्यक्ष का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता चल जाएगा। सीमा के विवाद में छह घंटे लटकता रहा शव जिस झोपड़ी में शव मिला, वह बेतिया पुलिस जिला के नवलपुर और बगहा पुलिस जिला के बथवरिया थाने के बार्डर पर है। सुबह में शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने पहले नवलपुर थाने को सूचित किया। लेकिन नवलपुर पुलिस घटनास्थल बथविरया कह कर चुप रह गई। फिर गांव के लोगों ने बथवरिया पुलिस को सूचना दी। बथवरिया पुलिस पहुंची और घटनास्थल नवलपुर में बताकर शव उठाने से इन्कार की। पहुंचे रामनगर एसडीपीओ, हुआ सीमांकन सीमांकन को लेकर विवाद की सूचना मिलते ही मौके पर रामनगर के एसडीपीओ सत्यनारायण राम पहुंचे और करीब चार घंटे बाद सीमांकन का मामला सुलझा। आखिरकार घटनास्थल नवलपुर थाना क्षेत्र में हीं आया। फिर नवलपुर थाने की पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।