Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: रूठकर घर से निकली नाबालिग से गोरखपुर में दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार

    By Prabhat MishraEdited By: Mukul Kumar
    Updated: Sat, 21 Jun 2025 01:02 PM (IST)

    पश्चिम चंपारण के मटियरिया थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की के साथ गोरखपुर में दुष्कर्म की घटना हुई है। टेंपो चालक ताहिर देवान ने लड़की को झांसा देकर इस घटना को अंजाम दिया। पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कह रही है।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, नरकटियागंज (पश्चिम चंपारण)। पश्चिम चंपारण के मटियरिया थाना क्षेत्र के एक गांव से रूठकर निकली नाबालिग लड़की के साथ गोरखपुर में दुष्कर्म की घटना सामने आई है।

    लड़की को झांसा देकर वहां टेंपो चालक शिकारपुर थाने के चतुर्भुजवा गांव के ताहिर देवान ने इस घटना को अंजाम दिया है। पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, नाबालिग लड़की 18 जून को किसी बात से नाराज होकर घर से निकल गई और ट्रेन से गोरखपुर पहुंच गई। परिजन काफी उसकी तलाश करते रहे, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।

    इसके बाद 19 जून की सुबह एक अज्ञात नंबर से पीड़िता की मां को फोन आया। फोन पर लड़की ने अपनी आपबीती सुनाई और बताया कि वह इस समय गोरखपुर में है तथा उसके साथ दुष्कर्म की घटना घटी है।

    इसके बाद पीड़िता की मां मटियरिया थाने में पहुंचकर शिकायत की। उसके बाद पुलिस उस मोबाइल के आधार पर लोकेशन ट्रेस करने में लग गई।

    पीड़िता के अनुसार, गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर उसकी मुलाकात शिकारपुर थाना अंतर्गत चतुर्भुजवा गांव निवासी टेंपो चालक ताहिर देवान (37) से हुई।

    नाबालिग ने हिम्मत दिखाते हुए टेंपो से छलांग लगा दी

    आरोपित ने लड़की को विश्वास में लेकर कहा कि उसका भी घर बेतिया है और वह उसे घर छोड़ देगा। इसी बहाने वह उसे अपने डेरे पर ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया।

    अगले दिन जब लड़की ने घर जाने की जिद की तो आरोपित उसे बेतिया ले गया, जहां पूरे दिन इधर-उधर घुमाता रहा। इसके बाद जब वह उसे पुनः गोरखपुर ले जाने की कोशिश कर रहा था और टेंपो से चौतरवा चौक के पास पहुंचा, तो नाबालिग ने हिम्मत दिखाते हुए टेंपो से छलांग लगा दी और चिल्लाना शुरू कर दिया।

    मौके पर भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत कार्रवाई करते हुए लड़की को बरामद कर ली। आरोपित टेंपो चालक भी पकड़ लिया गया।

    मटियरिया थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार ने बताया कि पीड़िता की मां के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जिस नंबर से लड़की ने फोन किया था, उसकी लोकेशन ट्रेस की गई, जो पडरौना के पास पाई गई। पुलिस ने आरोपित को चौतरवा से गिरफ्तार कर लिया और शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।