Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    West Champaran News: वाल्मीकिनगर में खनन विभाग की टीम पर हमला, होमगार्ड जवान का टूटा हाथ

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 05:48 PM (IST)

    त्रिवेणी में अवैध खनन की सूचना पर छापेमारी करने गई खनन विभाग की टीम पर हमला हुआ जिसमें एक होमगार्ड जवान घायल हो गया। टीम ने बालू से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त कर ली है और ट्रैक्टर मालिक भोला साह और बालकिशन साह पर प्राथमिकी दर्ज कर 105310 रुपए का जुर्माना लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    पुलिस ने जब्त की ट्रैक्टर ट्रॉली। (जागरण फोटो)

    संवाद सूत्र, त्रिवेणी। वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा के पास अवैध रूप से हो रहे खनन की सूचना पर पहुंची खनन विभाग की टीम पर खनन कर रहे लोगों ने हमला किया गया। जिसमें एक होमगार्ड जवान का हाथ टूट गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस संबंध में खनन निरीक्षक चौधरी सूर्यमणि भाई पटेल ने थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें बताया गया है कि बुधवार की रात सूचना मिली थी कि कुछ लोगों के द्वारा हवाई अड्डा के पास खनन किया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस टीम के साथ उक्त स्थल पर छापेमारी की गई।

    जहां ट्रैक्टर ड्राइवर द्वारा बालू लदे ट्रैक्टर को लेकर भागने के क्रम में खनन टीम पर हमला किया गया, जिसमें होमगार्ड के जवान संजय यादव का दाहिना हाथ टूट गया। जिसके बाद ट्रैक्टर चालक अंधेरे का लाभ लेकर मौके से फरार हो गया।

    फिर टीम के द्वारा बालू लदी ट्रैक्टर ट्रॉली नंबर बीआर 22 जीबी 9905 को जब्त कर थाने के हवाले करते हुए खनन विभाग पर हमला करने वाले ट्रैक्टर मालिक भोला साह व बालकिशन साह के विरुद्ध बिहार खनन संशोधित नियमावली 2024 के नियम 56(2) तथा एमएमडीआर अधिनियम 1957 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराते हुए एक लाख पांच हजार तीन सौ दस (105310) रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।

    मामले में थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुंअर ने बताया कि खनन निरीक्षक बेतिया के आवेदन के आलोक में थाना कांड दर्ज कर जांच की जा रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner