Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सामूहिक विवाह समारोह में एक दूजे के हुए सात जोड़े

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 13 Mar 2019 01:11 AM (IST)

    चनपटिया प्रखंड के घोघा में सोमवार की रात्रि वहां के दिवंगत मुखिया अनिल मिश्र की स्मृति में भव्य सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    सामूहिक विवाह समारोह में एक दूजे के हुए सात जोड़े

    बेतिया । चनपटिया प्रखंड के घोघा में सोमवार की रात्रि वहां के दिवंगत मुखिया अनिल मिश्र की स्मृति में भव्य सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया। इसमें सात जोड़े वैदिक मंत्रोच्चार के बीच एक दूजे के हो गए। घोघा का यह समारोह अपनी भव्यता के लिए सबके लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। घोघा के दुर्गा मंदिर के पास आयोजित समारोह को दुल्हन की तरह सजाया गया था। इसके पूर्व गाजे बाजे और हाथी, ऊंट के साथ बारात निकाली गई, जिसमें सतरंगी पटाखों और अनिल मिश्र अमर रहे के नारों से पूरा गांव गुंजायमान रहा। कार्यक्रम की सुरक्षा में गोपालपुर पुलिस की टीम पूरी तरह से मुस्तैद रही। कार्यक्रम का उदघाटन जिले के प्रसिद्ध चिकित्सक डा. अमिताभ चौधरी, डा.दीपक जायसवाल, वरीय अधिवक्ता अच्च्युदानंद झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। समारोह को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष उमेश चंद्र दुबे, उपाध्यक्ष कन्हैया दुबे, संयोजक राटा मिश्र, व्यवस्थापक रमेश चंद्र दुबे, सचिव राम बहादुर पासवान, कोषाध्यक्ष चुन्नु पाल, पूर्व मुखिया नन्हे मिश्र,घनश्याम दुबे,गिरिजा दुबे ,सांसद प्रतिनिधि मनोज सिंह,संजय पासवान,अक्षयबर साह,सूरज पाल,अमरेश दुबे,कृष्ण कुमार,हरिदर साह,अखिलेश्वर दुबे,हृदयानंद मिश्र,मुन्नू दुबे,सुजीत दास,बसंत साह,भुआल पाल,विकास दुबे आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही। समारोह का संचालन इसके व्यवस्थापक रमेश चंद्र दुबे ने किया। इस दौरान उन्होंने दिवंगत मुखिया अनिल मिश्र का नाम बार बार लिया और कहा कि गरीब कन्याओं की शादी कराना उनका सपना था, जिसे ग्रामीणों के सहयोग से लगातार पांच वर्षों से पूरा किया जा रहा है। इसमें राजेश्वर रीता,बनभोला संगीता,चंदन रंजीता,विनेश राजपति,लालबाबू अनिता,दिलीप राधा की जोड़ी सात फेरे लिए और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच एक दूजे के हो गए। वर वधु को आशीर्वाद और उपहार देने के लिए ग्रामीण महिलाएं पूरे तन मन से समारोह में मौजूद रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें