बिक गया बाजार, हर जगह दिखे खरीदार ही खरीदार, 200 करोड़ का हुआ करोबार
बेतिया । धनतेरस के अवसर पर मंगलवार को बिक गया बजार। खरीदारी को लेकर बाजारों में लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा था। आटोमोबाईल सोना-चांदी इलेक्ट्रानिक बर्तन बाजार में खरीदार ही खरीदार ही दिखे।

बेतिया । धनतेरस के अवसर पर मंगलवार को बिक गया बजार। खरीदारी को लेकर बाजारों में लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा था। आटोमोबाईल, सोना-चांदी, इलेक्ट्रानिक, बर्तन बाजार में खरीदार ही खरीदार ही दिखे। बाजारों में खरीदारों की भीड़ के कारण चारों ओर मेला सा नजारा रहा। सोना चांदी से लेकर इलेक्ट्रानिक्स, फर्नीचर व आटोमोबाइल का जबरदस्त कारोबार हुआ। बर्तन बाजार व वाहन बाजार भी पर्व के अवसर पूरी तरह गुलजार रहा। स्थिति ऐसी बनी कि रात सात बजे तक ग्राहकों की भारी भीड़ बर्तन से जुड़ी दुकानों पर उमड़ती रही। एक अनुमान के अनुसार धनतेरस के अवसर पर लगभग सवा सौ करोड़ की खरीद बिक्री हुई।
इनसेट
लगभग दस करोड़ का रहा सर्राफा बाजार का कारोबार
पर्व के अवसर पर सोने-चांदी की दुकानों पर सबसे ज्यादा खरीदार उमड़े। मौके पर लोगों ने सोने व चांदी के सिक्के की जबरदस्त खरीदारी तो हुई वहीं विभिन्न प्रकार के आभूषण करने में लोगों जबरदस्त रूचि दिखायी। महिलाओं ने आभूषण करने गहरी दिलचस्पी दिखाई। इसके अतिरिक्त चांदी का प्लेट, चांदी का सील आदि कलात्मक सामानों की ब्रिकी हुई। नंदनी ज्वेलर्स के प्रोपराईटर योगेश कुमार, गोपी किशन ज्वेलर्स के प्रोपराइटर बुद्धदेव आर्य, अलंकार के रामबाबू प्रसाद ने बताया कि हॉलमार्क 24 करैट का सोना की कीमत चालीस हजार रुपये रही जबकि हालमार्क 22 करैट का सोना 37 हजार पांच सौ की दर से बेचा गया। वहीं पुराने चांदी के सिक्के की ब्रिकी 800 रुपये से 1 हजार रुपये में की जा रही है। उन्होंने ने बताया कि अकेले नगर में दस करोड़ का सर्राफा बजार हुआ
इनसेट
पांच करोड़ का रहा इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार
धनतेरस के अवसर पर इलेक्ट्रानिक उपकरण की जमकर खरीदारी की गयी। एलइडी टीबी, फ्रिज, वासिग मशीन, गीजर, मिक्सी, आयरन, कम्प्यूटर, लैपटाप व मोबाइल खरीदने में विशेष रूचि दिखायी। एक अनुमान के अनुसार इलेक्ट्रांनिक्स का बाजार लगभग पांच करोड़ का व्यवसाय हुआ है। हब के निदेशक राजीव कुमार शिकारिया कम्प्पयूटर सिटी के प्रोपराईटर राजीव कुमार, कृष्णाविजन के प्रोपराईटर परजीत कृष्ण, सावित्री इलेक्ट्रानिक लौरिया के प्रोपराईटी अमित कुमार ने बताया कि युवकों ने लैपटाप व मोबाईल खरीदने में सबसे ज्यादा रूचि दिखायी। जबकि आम लोगों ने एलइडी टीबी, फ्जि, आरओ, वासिग, मिक्सी, आयरन, इलेक्ट्रानिक चुल्हा, मशीन की खरीदारी कर ध्यान दिया। व्यवपारियो ने बताया कि कूल पांच करोड़ से ज्यादा का कारोबार हुआ।
इनसेट
लभभग पचास करोड़ का रहा आटोमाबाइल्स कारोबार
धनतेरस के अवसर पर ऑटोमोबाइल्स की बाजार में जबरदस्त धूम रही। लोगों ने बाइक खरीदारी मे गजब की रूचि दिखाई। ट्रैक्टर की भी जबरदस्त बिक्री हुई। लगभग पचास करोड़ का व्यवसाय हुआ। मॉडर्न आटो एजेंसी के प्रोपराइटर मनोज कुमार गोयनका ने बताया कि उनके शोरूम से कुल 3000 बाइक की बिक्री हुई और इस तरह पन्द्रह करोड़ का व्यवसाय हुआ। श्रीराम टीवीएस के जयकुमार सिंह ने बताया कि उनके यहां करीब पांच सौ ग्यारह बाइकों की बिक्री हुई है। कुल चार करोड़ का व्यवसाय हुआ है। समीर होंडा के प्रोपराइटर डा. अमिताभ चौधरी ने बताया कि उन्होंने 1500 बाइक बेचकर दस करोड़ का व्यवसाय किया है। शशि बजाज के प्रोपराइटर आशीष रजगड़िया के अनुसार 1000 बाइक बेचा गया, जो लगभग सात करोड़ का रहा।
इनसेट
आज भी काजू बर्फी का बरकरार है क्रेज
धनतेरस व दीपावली के अवसर पर मिठाई की दुकानें दुल्हन की तरह सज गई है। लोग मनपसंद मिठाई के लिए पहुंच रहे हैं। आज भी काजू बर्फी का क्रेज बना हुआ है। महंगाई के बावजूद भी आम लोग मनपसंद काजू बर्फी की खरीददारी करने से नहीं चूक रहे हैं। हरिओम स्वीटर्स के प्रोपराइटर बिनोद कुमार दुबे ने बताया कि काजू की बर्फी 700 से लेकर 900 रुपये तक की बिक रही है, जो ग्राहकों के लिए काफी पसंदीदा बना हुआ है। छेना 240 से 300 रुपये प्रतिकिलो, खोआ 500 रूपये, घी का लड्डू 400
रूपये, समान्य लड्डू 150 रुपये प्रतिकिलो बेचे जा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।