पीएम आवास योजना में भूमिहीन लाभुकों को हर हाल में उपलब्ध कराएं भूमि: जिलाधिकारी
बेतिया। जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत वास स्थल विहीन लाभुकों को वास भूमि हर हाल में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

बेतिया। जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत वास स्थल विहीन लाभुकों को वास भूमि हर हाल में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। गुरुवार को अपने कक्ष में आयोजित पीएम आवास योजना की समीक्षा के दौरान अबतक की गयी कार्रवाई की समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में बैरिया, योगापट्टी, नरकटियागंज, लौरिया, रामनगर, सिकटा, नौतन, बगहा-01, बगहा-02, गौनाहा, मधुबनी, मैनाटांड़ प्रखंडों की प्रगति अपेक्षाकृत कम पायी गयी। इसे डीएम श्री कुमार ने गंभीरता से लेते हुए संबंधित अंचलाधिकारियों को जमीन उपलब्ध कराने का सख्त निदेश दिया। भूमि उपलब्ध नहीं कराने वाले अंचलाधिकारियों के विरूद्ध कठोर अनुशासनिक कार्रवाई की हिदायत भी दी गई। बैठक में उप विकास आयुक्त रविन्द्र नाथ प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत अबतक कुल-125312 लाभुकों को प्रथम किस्त का भुगतान कर दिया गया है। वहीं 113572 लाभुकों को द्वितीय किस्त तथा 97905 लाभुकों को तृतीय किस्त का भुगतान कर दिया गया है। शेष बचे लाभुकों को शीघ्र ही भुगतान करा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आवास पूर्णता के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत दिनांक 14 जुलाई से अब तक कुल-211 आवासों का निर्माण पूर्ण करा लिया गया है। इसमें मैनाटांड़ प्रखंड में 59, बगहा-01 प्रखंड में 49, नौतन प्रखंड में 22, योगापट्टी प्रखंड में 18, बैरिया प्रखंड में 14, नरकटियागंज प्रखंड में 13, मझौलिया प्रखंड में 12, सिकटा प्रखंड में 10, मधुबनी प्रखंड में 08, गौनाहा प्रखंड में 03, बगहा-02 प्रखंड में 02 एवं बेतिया प्रखंड में 01 आवासों को पूर्ण करा लिया गया है। मौके पर सहायक समहर्ता एस. सेधु माधवन, उप विकास आयुक्त रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह, अपर समाहर्ता नंदकिशोर साह, जिला शिक्षा पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी बैद्यनाथ प्रसाद उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।