लव मैरिज के 8 महीने बाद पति-पत्नी में तकरार, गुस्से में समधी ने समधन को पीटा; फाड़ दिए कपड़े
बेतिया में एक दर्दनाक घटना घटी जहां प्रेम विवाह के आठ माह बाद पति-पत्नी के बीच हुई तकरार में समधी ने समधन की पिटाई कर दी। मामले में समधन की शिकायत पर मुफस्सिल पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। समधी देवेंद्र राय ने समधन के कपड़े फाड़ डाले और अलमीरा से एक लाख 63 हजार पांच सौ रुपये नकद लेकर फरार हो गए।
जागरण संवाददाता, बेतिया। प्रेम विवाह के आठ माह बाद पति-पत्नी के बीच हुई तकरार में समधी ने समधन की पिटाई कर दी है। मामले में समधन की शिकायत पर मुफस्सिल पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मुफस्सिल थानाध्यक्ष अभिराम सिंह ने बताया कि आईटीआई जयप्रकाश नगर वार्ड 31 निवासी ओम प्रकाश सिंह की पत्नी मधुर माला देवी की शिकायत पर थाना क्षेत्र के गनौली निवासी देवेंद्र राय, अभयानंद राय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
2024 में हुई थी लव मैरिज
मधुरमाला देवी ने पुलिस से बताया है उसके पुत्र हिमांशु कुमार सिंह का प्रेम विवाह वर्ष 2024 में देवेंद्र राय की पुत्री अमृता कुमारी के साथ हुआ था। शादी के कुछ माह बाद से ही दोनों बहू बेटा आपस में लड़ाई झगड़ा करने लगे थे, लेकिन पिछले आठ माह से दोनों अच्छे ढंग से रह रहे थे।
22 फरवरी को किसी बात को लेकर दोनों आपस में झगड़ा झंझट करने लगे। तब उसने बीच बचाव पर मामला सुलझा दिया, लेकिन उसकी बहू खुद ही अपने मायके चली गई। कुछ देर के बाद बहू अपने पिता देवेंद्र राय और भाई अभयानंद राय के साथ वापस आई।
समधी ने फाड़ डाले समधन के कपड़े
इसी बात को लेकर वे लोग अलमीरा की चाबी मांगते हुए उसके साथ गाली गलौज करने लगे। मना करने पर देवेंद्र राय और बहु ने उसके साथ मारपीट की। बुरी तरह पिटाई कर जमीन पर गिरा दिया। समधी देवेंद्र राय ने कपड़े फाड़ कर उसे अर्धनग्न कर दिया। इसी बीच उसके पति आए तो अभ्यारण राय ने उन्हें पकड़ लिया।
अलमारी से पैसे और आभूषण लेकर फरार
डर के मारे उसने अलमीरा की चाबी देवेंद्र राय को दे दी। तब वे अलमीरा में रखे एक लाख 63 हजार पांच सौ रुपये नकद और चार लाख रुपये मूल्य के आभूषण लेकर निकल लिए।
शोरगुल होने पर आसपास के लोगों के आने के बाद सभी फरार हो गए। तब आसपास के लोगों के सहयोग से इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ये भी पढ़ें- 5 साल की लव स्टोरी का द एंड, फंदे से लटके प्रेमी-प्रेमिका; लिखा- जिंदा साथ न रह पाए तो साथ मर रहे हैं...
ये भी पढ़ें- Patna News: बिहटा में भूमि विवाद को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग, मां-बेटा-बहू समेत चार लोग जख्मी हो गए
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।