West Champaran: संदिग्ध परिस्थिति में दो लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर; जहरीली शराब से मृत्यु की आशंका
West Champaran Crime पश्चिमी चंपारण के मझौलिया थाना क्षेत्र के लालसरैया वार्ड संख्या- 5 में शनिवार को दो लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत होने का मामला सामने आया है जबकि एक युवक की हालत गंभीर है उसे जीएमसीएच में इलाज के लिए एडमिट किया गया है। वहीं इस विषय में क्षेत्र के सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि ग्रामीणों को पोस्टमॉर्टम कराने की सलाह दी गई है।

मझौलिया (पश्चिम चंपारण), संवाद सूत्र: थाना क्षेत्र के लालसरैया वार्ड संख्या पांच में शनिवार को दो लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है, जबकि एक युवक गंभीर है; उसे जीएमसीएच में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
मृतक की पहचान अशोक साह (31) व किशोरी साह (35) के रूप में की गई है। दोपहर 12 बजे के आसापस अशोक साह की मौत हुई। स्वजन ने शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया है, जबकि किशोरी साह की मौत शाम पांच बजे के आसपास हुई।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेजा है। जीएमसीएच में उपचाराधीन अमृतांशु पासवान उर्फ आंशू (25) की दादी प्रभावती देवी ने बताया कि शराब पीने से मौत हुई है। तीनों ने बेतिया- मोतिहारी मुख्य मार्ग में लालसरैया धांगड़टोली में शराब पी थी।
एसपी ने संदिग्ध मौत पर कही यह बात
मामले में एसपी डी. अमरकेश ने बताया कि एक मौत की सूचना मिली है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के मौत के कारण का पता चलेगा। कुछ और लोगों की बीमार होने की अफवाह फैली थी, लेकिन ऐसी कोई बात नहीं है। मझौलिया पुलिस मौके है।
मझौलिया के प्रभारी थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि वे लालसरैया गांव में मृतक के स्वजन से बात कर मौत का कारण जानने का प्रयास किया जा रहा है।
बताया जाता है कि दोपहर करीब 12 बजे अशोक साह लाल सरैया धागड़ टोली से घर लौट रहे थे। स्टेडियम के बगल में कब्रिस्तान के समीप उनकी मौत हो गई, उसकी जेब से शराब का पाउच मिला था।
शाम पांच बजे एक और ग्रामीण बिगड़ी हालत में मिला
पुलिसिया कार्रवाई के डर से स्वजन ने आनन-फानन में अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं, शाम पांच बजे के आसपास किशोरी साह स्टेडियम के समीप गिरे थे, उनकी हालत काफी खराब थी।
स्वजन उठाकर उन्हें घर ले आए, रास्ते में मौत हो गई। तभी अमृतेश पासवान उर्फ अंशू की तबीयत भी खराब होने लगी। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अंशू को जीएमसीएच में भर्ती कराया। पुलिस गांव में पता लग रही है कि किसी अन्य व्यक्ति की तबीयत खराब तो नहीं है।
उधर, पश्चिम चंपारण के सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि उन्हें ग्रामीणों से सूचना मिली है। ग्रामीणों को पोस्टमार्टम कराने की सलाह दी गई है। पोस्टमार्टम से पता चलेगा कि मौत कैसे हुई है। जहरीली शराब की पुष्टि होने पर मृतक के परिवार को मुआवजा मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।