Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेतिया में लग रहा है लिक्विड आक्सीजन प्लांट: डा. जायसवाल

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 24 Jul 2021 10:46 PM (IST)

    बेतिया । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने कहा है कि बगहा बेतिया नरकटियागंज चनपटिया सुगौली रक्सौल अस्पताल में नए पीएसए प्लांट केंद्र सरकार की मदद से बन रहा है।

    Hero Image
    बेतिया में लग रहा है लिक्विड आक्सीजन प्लांट: डा. जायसवाल

    बेतिया । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने कहा है कि बगहा, बेतिया, नरकटियागंज, चनपटिया, सुगौली, रक्सौल अस्पताल में नए पीएसए प्लांट केंद्र सरकार की मदद से बन रहा है। बेतिया में दो प्लांट बन रहे हैं। यहां लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट बनने जा रहा है। इससे आक्सीजन की कमी की समस्या नही रहेगी। इमरजेंसी में जरूरत पड़ने पर कभी और कही भी टैंकर से आक्सीजन पहुंचाया जा सकता है। वे शनिवार को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बन रहे आक्सीजन प्लांट के निरीक्षण के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। डॉ. जायसवाल ने कहा कि मेडिकल कॉलेज को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट सिस्टम वाला एंबुलेंस भी मिलने जा रहा है। जिसमें वेंटीलेटर डीफिर्बिलेटर और हॉट मॉनिटर मौजूद रहेगा। जिससे आपात स्थिति में मरीज को एंबुलेंस से ही उपचार मिलना शुरू हो जाएगा। कई बार मरीजों को बेतिया से पटना ले जाने के दौरान उचित इलाज के अभाव में रास्ते में ही मौत हो जाती है। लेकिन इस एंबुलेंस के मिल जाने के बाद इस तरह की घटनाएं रुकेगी। सुगौली अस्पताल को अनुमंडल अस्पताल को मिलने वाली सारी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। डाक्टर संजय जायसवाल ने कहा कि मैं शत प्रतिशत सुनिश्चित कर रहा हूं कि पश्चिम चंपारण वासियों को किसी भी स्थिति में मेडिकल संसाधनों के अभाव का सामना नहीं करना पड़े और शीघ्र ही हम इस लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे। इसके पूर्व सांसद ने गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निरीक्षण किया। अस्पताल के कर्मियों और मरीजों से उनके स्वास्थ्य और इलाज के बारे में जानकारी ली। अस्पताल निरीक्षण के दौरान उनके साथ चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपेंद्र सर्राफ, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ प्रमोद तिवारी, जिला उपाध्यक्ष रवि सिंह, जिला मंत्री राजन सोनी, मनोज सिंह, कौशल किशोर पांडेय सहित भाजपा के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner