हर रूप में भारतीय नारी एक रोल मॉडल
भारतीय महिला हर रूप में अपने आप में एक रोल मॉडल है और अगर उसमें कर्मठता हो तो वह जीवन के हर क्षेत्र में अपनी दमदार उपस्थिति से अपने सार्थक वजूद को साब ...और पढ़ें

बेतिया। भारतीय महिला हर रूप में अपने आप में एक रोल मॉडल है और अगर उसमें कर्मठता हो तो वह जीवन के हर क्षेत्र में अपनी दमदार उपस्थिति से अपने सार्थक वजूद को साबित कर सकती है। यह कहना है मिस ग्लोबल बिहार का खिताब जीतने वाली सत्याग्रही भूमि की बेटी पूजा एना शर्मा का। पटना के मंच पर ऐसा खिताब जीतने वाली पश्चिमी चंपारण की वे पहली बेटी है जिनके सक्सेस का नशा इन दिनों जिले सहित सूबे के युवाओं में सिरचढ़कर बोल रहा है। जिले की युवतियां इन दिनों पूजा स्टाइल के कपड़ो व हाव भाव का नकल कर रही है और उनके जैसा ही बनना चाहती है। अव्वल तो यह है कि वे विवाहित है और इस मंजिल तक पहुंचने में उनके पति अभिषेक ने उनकी बहुत मदद की है। बेतिया के संत माइकेल एकेडमी के निदेशक एमानुएल शर्मा व प्राचार्या रेणु शर्मा की बेटी पूजा ने बताया कि बचपन से उनको मदर तेरेसा के व्यक्तित्व ने काफी प्रभावित किया। बापू की इस सत्याग्रही भूमि की बेटी पूजा ने बताया कि आने वाले समय में वे देश स्तर पर भी ऐसी प्रतियोगिता में हिस्सा लेना चाहती है। अपनी माता रेणु शर्मा की संघर्षशीलता को अपना प्रेरणा बताने वाली पूजा ने बताया कि हर स्त्री में सृजन की शक्ति है और अगर उसमें आत्मविश्वास व परिजनों को सपोर्ट मिल जाए तो महिलाएं हर क्षेत्र में अव्वल दर्जा प्राप्त कर सकती है। बता दें कि पूर्णिया के रहने वाले नीतीश चंद्रा ने इस प्रतियोगिता को आर्गनाइज किया था। देश भर में खादी को प्रमोट करने के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार से नवाजे गये नीतीश चंद्रा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जब रैंप पर पूजा ने कदम रखा तो उन्हें यकीन भी नहीं था कि उनको मिस ग्लोबल बिहार का खिताब मिलेगा लेकिन जैसे ही उनके नाम की घोषणा की गयी उन्होंने सबसे पहले अपनी माता रेणु शर्मा को धन्यवाद दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।