Operation Sindoor: पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर के बाद बॉर्डर पर उतरी पुलिस, भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ी सख्ती
पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। एसएसबी और नेपाली एपीएफ संयुक्त रूप से गश्त कर रहे हैं। सीमा पर आने-जाने वालों की गहन जांच की जा रही है पहचान पत्र दिखाने पर ही प्रवेश दिया जा रहा है। संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और वाहनों की भी जांच की जा रही है।
संवाद सूत्र, सिकटा। पाकिस्तान में 'ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) के बाद भारत-नेपाल सीमा पर सख्ती बढ़ा दी गई है। सीमा सुरक्षा में तैनात एसएसबी के साथ बॉर्डर से जुड़ी सभी थानों की पुलिस रात एक बजे से ही गहन जांच में जुटी है। हालांकि, बॉर्डर पर सख्ती में नेपाली एपीएफ का भी सहयोग मिल रहा है। एसएसबी और नेपाली एपीएफ जवानों के साथ भारत नेपाल की खुली सीमा पर संयुक्त पेट्रोलिंग हो रही है।
एसएसबी 47वीं बटालियन के सहायक कमांडेंट दिनकर त्रिपाठी व सिकटा के थानाध्यक्ष राज रौशन के नेतृत्व में नेपाल से आने वाले प्रत्येक राहगीरों की जांच की जा रही है। समुचित पहचान पत्र दिखाने के बाद ही एंट्री दी जा रही है। करीब आधा दर्जन के आसपास वैसे लोगों को लौटाया गया, जिनके पास पहचान पत्र नहीं था।
नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश करने वालों की तलाशी ली गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि पाकिस्तानी हमले को लेकर लोगों में जागरूकता लाने के लिए प्रस्तावित मॉक ड्रिल भले ही इस जिले में नहीं है, बावजूद सीमा पर सघन जांच की जा रही है।
सहायक कमांडेंट दिनकर त्रिपाठी ने बताया कि नेपाल के तरफ से आने वाले लोगों के पहचान के लिए उनका आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, इलेक्शन फोटो पहचान पत्र समेत वाहन चालकों से वाहन का कागजात, बैंग व झोले की सघन जांच के बाद ही आने जाने की अनुमति दी जा रही है। वैसे दिन भर के जांच में कोई संदिग्ध नहीं मिला है।
वहीं, खुला सीमा होने को लेकर नेपाल से भारत को जोड़ने के लिए दर्जनों पगडंडी रास्ते है। जिसे लेकर सहायक कमांडेंट के नेतृत्व में एसएसबी व नेपाल की एपीएफ के साथ संयुक्त पेट्रोलिंग किया गया।
पेट्रोलिंग में कौन-कौन शामिल रहा?
जिसमें एसएसबी के इंस्पेक्टर राजवीर, सदन राय, प्रदीप सिंह, जयवीर कुमार, नागार्जुन घोष समेत नेपाल एपीएफ के इंस्पेक्टर नारायण कार्की, एसआइ जाक्कू प्रसाद, चंदासी पंड़ित, चंदेश्वर पटेल, राजकुमार चौधरी, अन्नत गिरी आदि शामिल थे। वहीं सिकटा भिस्वा बार्डर पर जांच में सिकटा थाना के एसआइ उपेन्द्र सिंह, एएसआइ भीम यादव, बब्लू कुमार, सुभाष कुमार पाठक समेत एस एसबी के अधिकारी व जवान शामिल थे।
सीमाई इलाके में चला विशेष वाहन जांच अभियान
एसपी डॉ. शौर्य सुमन के निर्देश पर मंगलवार की रात नेपाल बार्डर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने एसएसबी साथ मिलकर विशेष वाहन जांच अभियान चलाया। वाहन जांच के दौरान गाड़ियों को रोककर तलाशी ली गई। उनके कागजातों की जांच की गई।
पुलिस के मीडिया सेल प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि भारत-नेपाल के आवागमन वाले रास्ते पर विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया है। वाहन जांच में सीमा सुरक्षा बल के जवान भी शामिल रहे। सीमा के हर थाना क्षेत्र में यह अभियान चला है।
वाहन जांच अभियान के दौरान नेपाल जाने वाले रास्ते पर विशेष चौकसी बरती गई। नेपाल जाने और उधर से आने वाली गाड़ियों की तलाशी के साथ उस पर सवार लोगों के बारे में भी जानकारी ली गई।
ये भी पढ़ें- Operation Sindoor का पर्यटन कारोबार पर गहरा असर, टूरिस्टों न खाली किए होटल; कम हुई हेरिटेज स्ट्रीट की रौनक
ये भी पढ़ें- Operation Sindoor: बॉर्डर से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया, गोलीबारी में 12 की गई जान; 50 से अधिक लोग घायल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।