Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योगापट्टी में जब्त वाहन छोड़ने के विरोध में लेकर बवाल

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 21 Aug 2018 12:33 AM (IST)

    योगापट्टी थाना गेट परिसर व सड़क रविवार की देर शाम युद्ध भूमि मे तब्दील हो गया। कभी पुलिस भागती तो कभी ग्रामीण भागते नजर आए। ...और पढ़ें

    Hero Image
    योगापट्टी में जब्त वाहन छोड़ने के विरोध में लेकर बवाल

    बेतिया। योगापट्टी थाना गेट परिसर व सड़क रविवार की देर शाम युद्ध भूमि मे तब्दील हो गया। कभी पुलिस भागती तो कभी ग्रामीण भागते नजर आए। मामला एक दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो रिलीज करने का था। ग्रामीणों ने दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो के मालिक से मुआवजे को लेकर बकझक के बाद मारपीट करने लगे । तभी सादे लिवास में बीच बचाव करने आयी पुलिस से ग्रामीण उलझ गए और गाली-गलौज करने लगे। जिससे मामला भड़क गया और ग्रामीणों ने एक कर्मी की पिटाई कर दी । यह सिलसिला करीब आधा घंटा तक चला। बिना वर्दी के पहुंचे एक पुलिस पदाधिकारी तथा तीन सिपाहियों व थाना के मुंशी को ग्रामीणों का कोपभाजन बनना पड़ा । हालांकि बोलेरो दुर्घटना मे मृतक के परिजनों के मुआवजे की मांग पर थाना परिसर मे एक वार्ता चल रही थी । जिसमे गाड़ी मालिक पक्ष और मृतक के परिजनों के साथ स्थानीय लोग भी शामिल थे । हंगामे व मामले को बढ़ता देख योगापट्टी थानाध्यक्ष ने शनिचरी और नवलपुर पुलिस को भी मौके पर बुला लिया। दोनो थानों के पहुंचने के बाद पुलिस ने कड़ा तेवर अपनाया। पुलिस थाने गेट से लेकर त्रिवेनी चौक तथा फतेहपुर चौक तक सड़क पर जमे लोगो पर खदेड़- खदेड़ कर लाठिया भाजी। इसी क्रम मे पुलिस ने हंगामा, पुलिस पर प्रहार व पथराव करने वाले सात लोगो को चिन्हित कर हिरासत मे लिया । तब जाकर मामला शांत हुआ । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रविवार की देर शाम 10 जून को दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो को छपरा जिला के संजय ¨सह बोलेरो का रिलीज ऑर्डर लेकर थाने पहुंचे थे । वे गाड़ी को थाना से रिलीज कराने के लिए स्थानीय किसी परिचित की तलाश मे थे। तभी दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो से कुचलकर मरे बैरिया थाना क्षेत्र के धुमनगर गांव निवासी रामबाबू प्रसाद के परिजन व मृतक के ससुराल योगापटटी थाना क्षेत्र के परेयगवा के ग्रामीण बोलेरो गाड़ी के मालिक से मुआवजे के लिए बकझक के बाद मारपीट करने लगे । घटना को देख थाना परिसर से बिना वर्दी के आए एक पदाधिकारी द्वारा ग्रामीणों के साथ गाली-गलौज करने पर मामला और बिगड गया । ग्रामीणों ने पुलिस पदाधिकारी की धुनाई कर दी । यह सिलसिला करीब आधा घंटा तक चलता रहा । जो भी पुलिस कर्मी थाना परिसर से बिना वर्दी में बाहर आए उन्हे ग्रामीणों का कोपभाजन बनना पड़ा।मामले को बढ़ता देख थानाध्यक्ष ने नवलपुर और शनिचरी थाने को खबर कर घटनास्थल पर बुलायी । दोनो थाने के आ जाने के बाद ग्रामीणों पर पुलिस भारी पड़ी और पुलिस सड़क पर जमे ग्रामीणों को खदेड़ -खदेड़ कर लाठियां चलाई और सात लोगो को हिरासत मे लिया । पुलिस ने गाड़ी को रिलीज कराने पहुंचे छपरा जिला के संजय ¨सह के आवेदन पर परेयगवा गांव के बलदेव भगत, हरिनारायण साह, गोरख महतो, सुरेंद्र महतो, महेश पडित, रामायण पडित, नरेश महतो सहित ग्यारह लोगो पर प्राथमिकी दर्ज किया। वही थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने खुद के ब्यान पर एक और प्राथमिकी दर्ज की है। प्राथमिकी में ग्यारह लोगो को नामजद तथा दो सौ अज्ञात लोगो के खिलाफ पुलिस पर प्रहार करने ,दंगा करने का आरोप लगा प्राथमिकी दर्ज की है। इस बावत थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने बताया कि घटना के बाबत थाने मे दो प्राथमिकी दर्ज की गई है । मामले को गंभीरता से लेकर जांच किया जा रहा है । दोषियों को बक्सा नही जायेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें