Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    West Champaran: बाघ के हमले में युवक की मौत, घसीटते हुए केले के खेत में ले गया; जबड़े से शव नहीं छुड़ा पाए लोग

    By Sunil Kumar GuptaEdited By: Prateek Jain
    Updated: Tue, 08 Aug 2023 07:36 PM (IST)

    चितवन राष्ट्रीय निकुंज के जंगल से निकल रिहायशी इलाके में पहुंचे एक बाघ ने युवक पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। निकुंज के सुरक्षाकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद सोमवार की शाम बाघ को अपने कब्जे में लिया और युवक के शव को स्वजन को सौंप दिया। चितवन राष्ट्रीय निकुंज के सूचना अधिकारी गणेश प्रसाद तिवारी ने बताया कि‍ एक बाघ खैरहनी गांव में पहुंच गया था।

    Hero Image
    केला के खेत में बेहोशी की हालत में बाघ। फोटो सोर्स- चितवन राष्ट्रीय निकुंज प्रशासन

    त्रिवेणी (पश्चिमी चंपारण), संवाद सूत्र: चितवन राष्ट्रीय निकुंज के जंगल से निकल रिहायशी इलाके में पहुंचे एक बाघ ने युवक पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। निकुंज के सुरक्षाकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद सोमवार की शाम बाघ को अपने कब्जे में लिया और युवक के शव को स्वजन को सौंप दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चितवन राष्ट्रीय निकुंज के सूचना अधिकारी गणेश प्रसाद तिवारी ने बताया की रविवार की शाम चितवन राष्ट्रीय निकुंज के जंगल से निकल कर एक बाघ खैरहनी गांव में पहुंच गया और 35 वर्षीय अनिल तमांग पर हमला कर दिया और उसे घसीटते हुए पास के केला के खेत में ले कर चला गया।

    बाघ को चितवन राष्ट्रीय निकुंज कसरा ले जाया गया 

    ग्रामीणों ने बाघ के जबड़े से तमांग को छुड़ाने का काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसकी सूचना चितवन राष्ट्रीय निकुंज के वरीय अधिकारियों को दी गई।

    खबर मिलते ही राष्ट्रीय निकुंज के सुरक्षाकर्मी,राष्ट्रीय प्राकृतिक संरक्षण कोष के टोली तथा नेपाली सेना के टोली को 15 हाथी के साथ घटनास्थल पर भेज दिया गया। सोमवार की शाम करीब छह बजे बाघ को डार्ट गन से बेहोश कर अपने कब्जे में लेकर चितवन राष्ट्रीय निकुंज कसरा ले जाया गया।