मैं खुद प्रेमी को लेकर भागी हूं, पश्चिम चंपारण में प्रेमिका का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
पश्चिम चंपारण में एक अजीबोगरीब मामला उजागर हुआ। एक युवती का वीडियो वायरल हो रहा उसने कहा-प्रेमी और उसके घरवालों को कुछ हुआ तो हम दोनों जान दे देंगे बोली- प्रेमी के साथ भागकर मैं बाहर चली आई हूं।

पश्चिम चंपारण, जासं। बिहार के पश्चिम चंपारण में एक युवती ने चौंकाने वाला पर्दाफाश किया है। जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से लड़की का अपहरण किए जाने के बाद उस युवक-युवती का इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की बोल रही है कि मैं खुद घर से भागकर प्रेमी युवक के पास गई और उनको घर से भगाकर ले गई। हालांकि, वायरल वीडियो की पुष्टि दैनिक जागरण नहीं करता है। वायरल वीडियो में लड़की कह रही है कि मैं कलामुद्दीन से प्यार करती हूं और वह भी मुझसे प्यार करता है। इस बात की जानकारी हम दोनों के घरवालों को है। हमने जब अपने घरवालों से शादी करने बात कही तो घरवालों ने हमें कमरे में बंद कर दिया। बार-बार धमकी दे रहे थे कि खाने में जहर देकर मार दिया जाएगा और इसके आशिक को गोली मार दिया जाएगा। जिसकी वजह से खुद घर से भागकर युवक के साथ निकली।
प्रेमी के घरवालों को फर्जी तरीके से फंसाना चाहते हैं मेरे स्वजन
लड़की ने यह भी कहा है कि मेरे अब्बू एवं घरवाले झूठे केस कर के प्रेमी एवं उसके घरवालों को फंसाना चाहते हैं। अगर ऐसा हुआ तो हम-दोनों मर जाएंगे, जिसके जिम्मेवार मेरे अब्बू और बड़े अब्बू होंगे। बता दें कि बीतेे 27 अक्टूबर को शादी की नीयत से लड़की को भगाने का आरोप लगाते हुए उसके पिता ने शिकारपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें भभटा गांव के युवक कलामुद्दीन अंसारी, उसके पिता दोवाहाकिम अंसारी समेत पांच लोगों को आरोपित किया है। आरोप लगाया है कि वह बाहर कमाने गया था। इस बीच उक्त युवक उसकी नाबालिग पुत्री का अपहरण घर से कर लिया। जब बाहर से घर आया तो उसकी पत्नी ने पुत्री के अपहरण की जानकारी दी, जिसके बाद उसने प्राथमिकी दर्ज कराई। शिकारपुर के एसआई विनय कुमार पाण्डेय ने बताया कि वायरल वीडियो की जानकारी नहीं है। जानकारी मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।