हजरत मोहम्मद ने दुनिया को भाईचारा का दिया संदेश
बेतिया। इस्लाम धर्म के आखिरी पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब ने दुनिया को भाईचारा का संदेश देते हुए आपसी सौहार्द बनाकर जीने की राह बताई है।
बेतिया। इस्लाम धर्म के आखिरी पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब ने दुनिया को भाईचारा का संदेश देते हुए आपसी सौहार्द बनाकर जीने की राह बताई है। शांति, प्रगति, एकता और भाईचारा हजरत मुहम्मद साहब की सबसे बड़ी शिक्षा है। लिहाजा प्रत्येक मुसलमान को शांति स्थापित करने में अहम भूमिका निभानी चाहिए। उक्त बातें मौलाना चतुर्वेदी इब्राहिम साबीरी ने शुक्रवार की शाम कोतराहां रामनगर बैरिया के मस्जिद नुरी नामे में उपस्थित लोगों के बीच कही। सरेया मौलाना चतुर्वेदी ने बताया कि आज देश है तो सभी लोग है। हमे अपनी जन्मभूमि पर नाज है। सभी भारतवासी आपसी भाईचारा बनाकर रहें। इसी में सबकी भलाई है। नेपाल के मौलाना अब्दुल हकीम व मीर हसन ने कहा कि दुनियां में आने का एक सिलसिला है, लेकिन जाने का कोई सिलसिला नहीं है। आज लोग जाति, धर्म के नाम पर इंसानियत को बांटने की कोशिश में लगे हैं। लेकिन हम सभी भारत मां के लाल हैं। हमें जो संदेश पैगम्बर ने दिया है उस भाईचारे के मार्ग पर चलना चाहिए। हर इंसान एक जैसे हैं, हमें सौहार्द बनाकर एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए। आज शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है ताकि देश विकास की राह पर आगे बढ़ सके। कार्यक्रम को मस्जिद के सेक्रेटरी अब्दुल रजाक, महम्मद समसुद्दीन, महम्मद ग्यासुद्दीन, रफीक, बाबूजान मियां, रहमान मियां, दिलमहम्मद मियां, खुशमहमम्द मियां आदि ने भी संबोधित किया। मौके पर कल्लीमुलाह मियां, शरीफ गद्दी, शहीद मियां, गफूर मियां, रहमान गद्दी, इसरायल गद्दी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।