गोरखपुर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस को मिला एक और स्टॉपेज, बिहार के इस स्टेशन पर भी रुकेगी ट्रेन
गोरखपुर से पटना जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस अब बगहा में भी रुकेगी जिससे स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है। सांसद सुनील कुमार ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसके लिए धन्यवाद दिया है। ट्रेन का बगहा में दो मिनट का ठहराव होगा। इस उपलब्धि पर कई नेताओं और निवासियों ने सांसद को बधाई दी है और स्वागत की तैयारी कर रहे हैं।

संवाद सहयोगी, बगहा। गोरखपुर से पटना तक वंदे भारत (Gorakhpur Patna Vande Bharat) का परिचालन 20 जून को शुरू हो सकता है। यह बगहा वासियों के लिए भी खुशखबरी है। दरअसल, एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पत्र को लेकर दावा किया जा रहा है को गोरखपुर-पटना वंदे भारत को बगहा में भी स्टॉपेज मिला है।
दूसरी ओर, सांसद सुनील कुमार ने भी वंदे भारत को बगहा में स्टॉपेज देने की मांग को पूरा करने के लिए रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है।
रेल परामर्शदात्री समिति सदस्य व जदयू के वरिष्ठ नेता राकेश कुमार सिंह ने रेल मंत्रालय द्वारा जारी पत्र के बारे में कहा कि वंदे भारत ट्रेन गोरखपुर से चलकर पाटलिपुत्र स्टेशन तक जाएगी। यह गाड़ी गोरखपुर से चलकर कप्तानगंज जंक्शन, बगहा, नरकटियागंज जंक्शन, बेतिया, बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर जंक्शन, हाजीपुर, पाटलिपुत्र रुकेगी।
26501/26502 वंदे भारत ट्रेन का यह नंबर जारी हुआ है। बगहा में वंद भारत ट्रेन का दो मिनट का ठहराव है। उन्होंने बताया कि सांसद सुनील कुमार के प्रयास से इतना बड़ा काम संभव हो पाया है।
ट्रेन के ठहराव को लेकर रेलमंत्री से मिले थे सांसद
बीती सोमवार को वाल्मीकिनगर लोकसभा के सांसद सुनील कुमार वंदे भारत के ठहराव को लेकर दिल्ली में रेलमंत्री से मिले थे। जिस पर रेल मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया था और रेल अधिकारियों से बात की थी।
सांसद ने रेल मंत्री को दिए ज्ञापन में लिखा था कि उत्तर प्रदेश व नेपाल के यात्रियों के अलावा बड़ी संख्या में यात्री बगहा स्टेशन से जाते हैं। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व व प्रमुख मंदिर इस क्षेत्र में होने के नाते पर्यटकों की संख्या भी आती है। राजस्व के मामले में भी बगहा का प्रमुख स्थान है। ऐसे में वंदे भारत ट्रेन का ठहराव आवश्यक है।
स्वागत की तैयारी व सांसद को बधाई
जदयू के वरिष्ठ नेता दयाशंकर सिंह ने बताया कि जिस दिन ट्रेन बगहा में रुकेगी, उस दिन स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
वंदे भारत के बगहा में ठहराव पर खुशी जताने वालों में पूर्व सांसद कैलाश बैठा, पूर्व एमएलसी राजेश राम, पूर्व विधायक प्रभात रंजन सिंह, जदयू नेता दयाशंकर सिंह, वीरेंद्र कुशवाहा, जितेंद्र कुशवाहा, अशोक पटेल, मुरारी चौधरी,उमाशंकर पटेल, जितेंद्र जायसवाल, जुगनू आलम, अखिलेश कुमार साह, बबलू कुमार, मनीष कुमार, क्यूम अंसारी, सहित नगर वासियों में सौरभ के स्वतंत्र, कुमार कुंदन, विपिन, शशिरंजन पाण्डेय, अविनाश पांडे, बंटी भालोटिया, सुनील उपाध्याय शामिल हैं। सबने एकस्वर से इस उपलब्धि के सांसद सुनील कुमार और रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।