Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोपालपुर पुलिस ने नेपाल से आ रही 24 किलो गांजे की खेप पकड़ी, दो तस्कर गिरफ्तार

    Updated: Wed, 05 Nov 2025 05:42 PM (IST)

    सिकटा में गोपालपुर पुलिस ने 24 किलो गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया, जबकि दो फरार हो गए। तस्कर नेपाल से गांजे की खेप लेकर बेतिया जा रहे थे। पकड़े गए तस्करों में रंजन कुमार और अविनाश कुमार शामिल हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और फरार तस्करों की तलाश जारी है। बरामद गांजे की कीमत चार लाख बताई जा रही है।

    Hero Image

    24 किलो गांजे की खेप पकड़ी

    संवाद सूत्र, सिकटा। गोपालपुर थाने की पुलिस बुधवार की सुबह जगन्नाथपुर नवका टोला के पास से 24 किलोग्राम गांजे के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। वही दो तस्कर बाइक से कूदकर फरार हो गये। एक बाइक पर चारों तस्कर सवार होकर नेपाल से गांजे की खेप लेकर बेतिया की ओर जा रहे थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पकड़े गए तस्करों की पहचान गोपालपुर थाना के पटखौलिया निवासी मुकुरधूज महतो के पुत्र रंजन कुमार(25) व पंजाब के लुधियाना जिला के जमालपुर थाना के रामनगर निवासी शिवशंकर साह के पुत्र अविनाश कुमार(24) है। वहीं बाइक से कूदकर भागे तस्करों की पहचान करने के लिए पुलिस लगी हुई है। 

    एक बाइक पर चार सवार

    थानाध्यक्ष अंकित कुमार ने बताया कि करीब तीन बजे सुबह में पुलिस गश्ती कर महेशड़ा के तरफ से आ रही थी। इसी बीच एक बाइक पर चार सवार पिट्ठू बैग व ट्राली बैग के साथ नेपाल के तरफ से आ रहे थे। पुलिस वाहन को देखकर भागने लगे। संदिग्ध देख सुरक्षाबलों ने खदेड़कर बाइक चालक समेत दो पकड़ लिया। 

    वहीं दो सवार बाइक से कूदकर बगल की झाड़ी में घुसकर फरार हो गए। बीडीओ अजीत कुमार रौशन के समक्ष दोनों पिट्ठू बैग व ट्राली बैग से बैग सहित 24.560 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। जब्त गांजा का अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत करीब चार लाख बताया जा रहा है। 

    इस कार्रवाई में तस्करों की एक बाइक भी जब्त की गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार तस्करों की पहचान गिरफ्तार पंजाब के तस्कर अविनाश कुमार के निशानदेही पर की गई है। पुलिस इस मामले में चार तस्करों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनों तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेजी है।