Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: स्कूल में घुसकर युवक ने किया हंगामा, छात्रा ने रचाई शादी; वीडियो वायरल

    Updated: Sun, 06 Jul 2025 05:49 PM (IST)

    बैरिया थाना क्षेत्र में एक युवती ने अपनी मर्जी से शादी कर ली है। वायरल वीडियो में वह पुलिस से निप्पू कुमार और उसके परिवार को परेशान न करने की गुहार लगा रही है। घटना 26 जून को बगही रतनपुर पंचायत के एक स्कूल में हुई जहाँ निप्पू चौधरी नामक युवक ने एक छात्रा से जबरदस्ती शादी करने की कोशिश की और विरोध करने पर विद्यालय में तोड़फोड़ की।

    Hero Image
    स्कूल में घुसकर हंगामा कर रहे युवक से छात्र ने रचाई। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, बैरिया। थाना क्षेत्र के गांव से भाग कर युवती ने शादी रचा ली है। इंटरनेट पर एक वीडियो प्रसारित हो रहा है जिसमें युवती पुलिस से निवेदन कर रही है कि निप्पू कुमार के साथ अपनी मर्जी से शादी रचाई है। नीपू के परिवार को किसी तरह की परेशानी नहीं होना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, 26 जून को थाना क्षेत्र के बगही रतनपुर पंचायत के स्कूल की दसवीं की छात्रा के साथ शादी करने के लिए एक युवक स्कूल में घुस गया था।

    बगही रतनपुर पंचायत अंतर्गत निमिया टोला वार्ड नंबर 9 निवासी सुरेंद्र चौधरी का पुत्र निपू चौधरी छात्रा का हाथ पकड़ लिया।

    इस दौरान युवक ने छात्रा का हाथ खिंचते हुए कहने लगा कि तुमसे शादी करेंगे। जिसका विरोध शिक्षक एवं छात्रों ने किया तो निप्पू ने विद्यालय में टेबल, कुर्सी, बेंच, जंगला और शीशा आदि समान तोड़फोड़ किया था। हालांकि, दैनिक जागरण वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टी नहीं करता है।

    उसके बाद विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष ने भी जाकर मना किया लेकिन वह नहीं माना। उसके बाद लड़की की मां ने बैरिया थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है।

    थानाध्यक्ष अंजेश कुमार ने बताया कि लड़की की मां के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। प्रसारित वीडियो के बारे में जानकारी मिली है और जांच कर कार्रवाई की जाएगी।