42 किमी लंबे गंडक तटबंध का होगा कायाकल्प, 180 करोड़ की परियोजना मंजूर, जलरिसाव की समस्या से मिलेगा छुटकारा
पिपरासी में गंडक नदी के किनारे स्थित पीपी तटबंध की मरम्मत के लिए जल संसाधन विभाग ने 180 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी। इस योजना से 42 किलोमीटर लंबे बांध का सुदृढ़ीकरण होगा जिसमें ठोकरों का ऊंचीकरण और मिट्टी भराई शामिल है। केंद्र सरकार को भेजे गए इस प्रस्ताव में 60% राशि केंद्र और 40% राज्य सरकार देगी जिससे मधुबनी ठकराहा पिपरासी और भितहा प्रखंडों को लाभ होगा।

सुमंत कुमार, पिपरासी। गंडक नदी के किनारे स्थित पीपी (पिपरा-पिपरासी) तटबंध की दशा बदलने वाली बहुप्रतीक्षित परियोजना को गति मिलने वाली है। शून्य किलोमीटर बार्डर से लेकर जीएच प्रभाग तक कुल 42 किलोमीटर लंबे बांध की मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण के लिए जल संसाधन विभाग ने 180 करोड़ रुपये की योजना को स्वीकृति दे दी है।
यह प्रस्ताव अब केंद्र सरकार को भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इस योजना के तहत करीब दो दर्जन ठोकरों का ऊंचीकरण और जीओ बैग से पीचिंग का कार्य किया जाएगा। साथ ही चार से पांच लाख घन मीटर मिट्टी भराई की जाएगी, जिससे बांध की मजबूती और टिकाऊपन सुनिश्चित हो सकेगा।
पहले इस योजना की लागत 300 करोड़ रुपये प्रस्तावित थी, लेकिन विभागीय स्तर पर संशोधन करते हुए इसे घटाकर 180 करोड़ रुपये कर दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।