PM Kisan Yojana 2025: प्रधानमंत्री किसान योजना के नाम पर ठगी, 98,656 रुपये उड़ाए
सिकटा के जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रेम कुमार पाठक के बैंक खाते से साइबर ठगों ने 98656 रुपये की ठगी की है। यह घटना 20 जून को हुई, जब उन्हें प्रधानमंत्री किसान योजना का एक फर्जी लिंक मिला और फिर केवाईसी के बहाने एक कॉल आया।
संवाद सूत्र, सिकटा। जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रेम कुमार पाठक के खाता से साइबर बदमाशों से 98,656 रुपये की ठगी की है। उनके खाते से यह निकासी करीब डेढ घंटे में 22 बार में की गई है। घटना 20 जून की है।
प्रभारी प्रधानाध्यापक ने उसी दिन राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल समेत साइबर थाना बेतिया में शिकायत किया।
प्रधानाध्यापक ने बताया है कि विद्यालय में थे तभी मेरे मोबाइल पर प्रधानमंत्री किसान योजना (PM Kisan Yojana 2025) का एक लिंक आया। जिसे खोला तो तुरंत व इंस्टॉल हो गया। उस पर खाता नंबर, आधार कार्ड, नाम आदि विवरण की मांग की गई थी। जिसे नहीं दिया। इसके बाद अपराहन 1.41 बजे काल आया।
बताया गया कि आपका एयरटेल फोन-पे खाता का केवाईसी करना अनिवार्य है। इतना में ही मेरे मोबाइल पर काल आना बंद हो गया। मेरे सहकर्मी ने बताया कि आपके मोबाइल नंबर से कोई व्यक्ति बात कर रहा है। जिसके बाद जब अपना मोबाइल चेक किए तो उस पर बहुत से रुपये निकासी के ओटीपी आए थे। 22 बार में 98656 रुपये खाते से निकाली गई थी।
प्रभारी प्रधानाध्यापक ने कहा कि साइबर थाने में शिकायत रजिस्टर्ड होने पर मैसेज आने की बात बताई गई थी। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई का संदेश नही मिला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।