बिहार में कलाकारों के लिए खुशखबरी! हर महीने मिलेंगे 3000 रुपये, जानें कौन कर सकता है आवेदन?
बिहार सरकार ने राज्य की सांस्कृतिक धरोहर को बचाने के लिए मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना शुरू की है। इसके तहत 50 वर्ष से अधिक आयु के आर्थिक रूप से कमजोर कलाकारों को हर महीने 3000 रुपये की पेंशन मिलेगी। आवेदक को बिहार का मूल निवासी होना चाहिए और कला के क्षेत्र में 10 साल का अनुभव होना चाहिए। वार्षिक आय 120000 से अधिक नहीं होनी चाहिए।

जागरण संवाददाता, बेतिया। राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित रखने के लिए जीवन भर योगदान देने वाले वृद्ध, आर्थिक रूप से कमजोर एवं उपेक्षित कलाकारों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
उन्हें मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना के तहत प्रति माह तीन हजार रुपये पेंशन दी जाएगी। यह योजना न केवल कला और संस्कृति को बढ़ावा देगी, बल्कि उन कलाकारों को भी सहारा देगी जिन्होंने अपना जीवन कला को समर्पित कर दिया है।
50 वर्ष से अधिक आयु वाले कलाकारों को मिलेगा लाभ
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राकेश कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत 50 वर्ष या उससे अधिक आयु के कलाकारों को, जिन्होंने कला के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और जिनकी वार्षिक आय निर्धारित सीमा से कम है, उन्हें प्रतिमाह एक निश्चित पेंशन राशि प्रदान जाएगी।
कम से कम 10 वर्ष का अनुभव
उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ वैसे कलाकार ले सकते हैं, जिनकी आयु 50 वर्ष या उससे अधिक हो। आवेदक बिहार का मूल निवासी हो। कला के क्षेत्र में न्यूनतम 10 वर्षों का अनुभव हो। वार्षिक आय 120000 से अधिक नहीं हो।
आवेदन सरकारी सेवा में न हो और आवेदक विभागीय कलाकार पंजीयन पोर्टल पर पंजीकृत हो। उन्होंने संबंधित कलाकारों को इस योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक प्रमाण पत्रों के साथ जिलाधिकारी के आवेदन देने की सलाह दी है।
किसी भी प्रकार की सहायता के लिए जिले के कला एवं संस्कृति पदाधिकारी से समाहरणालय बेतिया अवस्थित कार्यालय में संपर्क करने की बात बताई गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।