Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prakash Jha: मशहूर फिल्म निर्माता प्रकाश झा के पिता का पटना में निधन, कुछ महीनों से थे बीमार

    By Shashi MishraEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Tue, 25 Jul 2023 10:26 PM (IST)

    Prakash Jha वे पश्चिमी चंपारण जिले के चनपटिया प्रखंड के बड़हरवा गांव के निवासी थे। सेवानिवृत्ति के बाद वे पटना स्थित एजी कॉलोनी स्थित आवास पर रह रहे थे। पूर्वी तुरहापट्टी के सरपंच चंन्द्रशेखर तिवारी ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार पटना के बांसाघाट स्थित श्मशान घाट में हुआ। उनके बड़े पुत्र फिल्म निर्माता निदेशक प्रकाश झा ने मुखाग्नि दी।

    Hero Image
    फिल्म निर्माता प्रकाश झा के पिता का निधन, शोक

    जागरण संवाददाता, बेतिया: फिल्म निर्माता व निदेशक प्रकाश झा के पिता राज्य सरकार के कल्याण विभाग के उप निदेशक पद से सेवानिवृत्त तेजनाथ झा का निधन पटना में मंगलवार की सुबह हो गया। वे 95 वर्ष के थे। कुछ माह से वे बीमार चल रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पश्चिमी चंपारण जिले के निवासी थे

    वे पश्चिमी चंपारण जिले के चनपटिया प्रखंड के बड़हरवा गांव के निवासी थे। सेवानिवृत्ति के बाद वे पटना स्थित एजी कॉलोनी स्थित आवास पर रह रहे थे। पूर्वी तुरहापट्टी के सरपंच चंन्द्रशेखर तिवारी ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार पटना के बांसाघाट स्थित श्मशान घाट में हुआ। उनके बड़े पुत्र फिल्म निर्माता निदेशक प्रकाश झा ने मुखाग्नि दी।

    कुछ माह से थे बीमार

    श्री तिवारी ने बताया कि स्व. श्री झा कुछ माह से बीमार चल रहे थे। उनके साथ उनके छोटे पुत्र प्रभात झा रह रहे थे। उन्हें बेहतर स्वास्थ्य लाभ के लिए पटना के पारस हॉस्पिटल में इलाज कराया जा रहा था। एक दिन पूर्व स्व. झा ने आवास पर आने की इच्छा व्यक्त की थी।

    उनके लिए आवास पर ही आईसीयू की व्यवस्था की गयी थी। इधर, उनके निधन की सूचना पर बड़हरवा गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। बड़ी संख्या में बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों सहित गणमान्य लोगों ने शोक व्यक्त किया है।