Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSEB Matric Result 2023: किसान की बेटी प्रिया जायसवाल ने सेल्फ स्टडी से पाई सफलता, राज्य में मिली 8वीं रैंक

    प्रिया बताती हैं कि मैं उच्च अंक प्राप्त करने की उम्मीद कर रही थी। मेरा लक्ष्य था कि पूरे बिहार में टॉप 10 में स्थान बनाऊं। मैंने किसी कठोर स्टडी टाइम टेबल का पालन नहीं किया मैंने रोजाना कम से कम आठ घंटे की पढ़ाई की है।

    By Vinod RaoEdited By: Yogesh SahuUpdated: Fri, 31 Mar 2023 03:33 PM (IST)
    Hero Image
    बगहा: किसान की बेटी प्रिया जायसवाल ने सेल्फ स्टडी से हासिल की सफलता, राज्य में मिली आठवीं रैंक

    जागरण संवाददाता, बगहा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से शुक्रवार को जारी मैट्रिक 2023 के रिजल्ट में राजकीयकृत राज्य संपोषित उच्च प्लस टू विद्यालय हरनाटांड़ की छात्रा प्रिया जायसवाल ने मैट्रिक में 478 अंक प्राप्त कर राज्य में आठवीं रैंक प्राप्त की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रिया जायसवाल पश्चिमी चंपारण जिले के अंतर्गत वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के धुमवाटांड़ गांव निवासी संतोष जायसवाल की बेटी हैं।

    प्रिया के पिता एक किसान हैं और माता रीमा जायसवाल एक गृहिणी हैं। बताते चलें कि प्रिया तीन बहन व दो भाइयों में तीसरे नंबर की है।

    सबसे बड़ी बहन सोनी जायसवाल साइंस से ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही हैं। जबकि दूसरी बहन प्रीति जायसवाल ने इसी वर्ष विज्ञान संकाय में 450 अंक प्राप्त किए थे।

    इनसे छोटा भाई आदित्य जायसवाल और यशराज जायसवाल अभी पढ़ाई कर रहे हैं। प्रिया बताती हैं कि मैं उच्च अंक प्राप्त करने की उम्मीद कर रही थी।

    मेरा लक्ष्य था कि पूरे बिहार में टॉप 10 में स्थान बनाऊं। मैंने किसी कठोर स्टडी टाइम टेबल का पालन नहीं किया, मैंने रोजाना कम से कम आठ घंटे की पढ़ाई की है।

    किसी कोचिंग संस्थान से मदद नहीं ली है। मेरे स्कूल के शिक्षकों ने हमेशा मुझे कड़ी मेहनत करने और अपनी क्षमता का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

    मुझे समर्थन देने के लिए मैं अपने माता-पिता और शिक्षकों की आभारी हूं। मेरा सपना है कि अपनी दीदी की तरह मेडिकल की पढ़ाई कर डॉक्टर बनूं और समाज की सेवा करूं।

    भावना कुमारी को मिला तीसरा स्थान

    पश्चिम चंपारण जिले में योगापट्टी प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय दोनवार की छात्रा भावना कुमारी ने मैट्रिक की परीक्षा में 484 अंक लाकर राज्य में तीसरा स्थान हासिल किया है।

    भावना ओझवलिया गांव के मध्यमवर्गीय किसान राकेश झा की बेटी हैं। वे लौरिया चीनी मिल में लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत हैं। भावना की मां नीरु देवी गृहिणी हैं।

    भावना सुदूर गांव में रहकर पढ़ाई की है। वह उच्च शिक्षा हासिल कर आइएएस बनना चाहती है। भावना के पिता ने बताया कि तीन बहनों में सबसे छोटी भावना बचपन से ही पढ़ाई में मेधावी रही है।

    भावना ने कक्षा एक से आठवीं तक घर से आठ किमी दूर लौरिया के एक प्राइवेट स्कूल से शिक्षा हासिल की है। नौंवी एवं दसवीं की पढ़ाई राजकीय उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय दोनवार से की है।

    राजकीय उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय दोनवार के प्रधानाध्यापक संजय प्रसाद ने बताया कि भावना काफी मेधावी है। भावना ने बताया कि दोनवार गांव में अवस्थित एक कोचिंग संस्थान में भी पढ़ाई की है।