12 साल से झेल रहे थे परेशानी, नीतीश सरकार ने एक झटके में दूर कर दी समस्या; अब 3 हजार लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले!
Bihar News Hindi बिहार के बेतिया जिले के रामनगर के नारायणापुर यादव टोली में 12 साल बाद पक्की सड़क का निर्माण होगा। ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के तहत 1.2 किलोमीटर लंबी पीसीसी सड़क बनेगी जिसका बजट 93.86 लाख रुपये है। इससे तीन हजार ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी और उनकी लंबे समय से चली आ रही परेशानी दूर होगी।
संवाद सूत्र, रामनगर। करीब 12 साल से अधिक समय से पक्की सड़क न होने का अभिशाप झेल रहे वाशिंदों के लिए अब पक्की सड़क का निर्माण कराया जाएगा।
नगर के नारायणापुर यादव टोली में यह सड़क बनेगी । जिससे इस गांव में आने जाने वाले लोगों को सड़क की पीड़ा से मुक्ति मिलेगी। कभी नगर परिषद तो कभी पीडब्ल्यूडी के फेर में अटका यह सड़क अब बनेगा।
पूजा अर्चना के साथ इसका शिलान्यास किया गया
इसके लिए विधिवत पूजा अर्चना के साथ इसका शिलान्यास किया गया है। ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम योजना अंतर्गत ग्रामीण कार्य विभाग बगहा एक के द्वारा पीडब्ल्यूडी सड़क रामनगर से नारायणापुर यादव टोली तक जाने वाली इस सड़क की लंबाई जिसका निर्माण होना है।
1.2 किलोमीटर और चौड़ाई 3.75 मीटर है। पीसीसी सड़क बनाई जाएगी। जिसका प्राक्कलन करीब 93.86 लाख रुपये बताई गई है। संवेदक ओम साईं संपूर्णानंद जेवी के तरफ से इसका निर्माण होगा।
जिसके निदेशक ऋषभ रंजन ने बताया कि शीघ्र ही इसका कार्य शीघ्र शुरू होगा। जल्द से जल्द इसे आम लोगों को समर्पित कर दिया जाएगा।
इस पूजा और शिलान्यास के दौरान अभिलाष तिवारी, ओमप्रकाश यादव, शिवधन कुमार, आकीफ समेत अन्य लोग मौजूद थे।
नगर के वार्ड संख्या आठ में आने वाले इस सड़क से करीब तीन हजार की आबादी प्रभावित थी। बरसात के दिनों में इस गांव के लोगों को नगर में आवागमन में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।