125 यूनिट फ्री बिजली के बाद भी कर रहे थे चोरी, अब विभाग करेगी वसूली
पश्चिम चंपारण के हरनाटांड़ में बिजली विभाग ने चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। लौकरिया थाना क्षेत्र में छापेमारी के दौरान नौ उपभोक्ताओं पर बिजली चोरी का मामला दर्ज किया गया है। इन उपभोक्ताओं पर कुल तीन लाख 28 हजार 592 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई।

संवाद सूत्र, हरनाटांड़। बिजली चोरी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत विद्युत विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। लौकरिया थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी के दौरान नौ उपभोक्ताओं पर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज की है। कुल तीन लाख 28 हजार 592 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
विद्युत अधीक्षण अभियंता (आपूर्ति एवं एसटीएफ) मोतिहारी के निर्देशानुसार विद्युत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए विद्युत आपूर्ति प्रशाखा वाल्मीकि नगर व सेमरा के कनीय विद्युत अभियंता डब्लू महतो ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कई उपभोक्ता अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर रहे हैं।
इस पर कनीय विद्युत अभियंता शशिभूषण, कर्मी आसिफ अली, अशोक कुशवाहा, मोहन चौतरिया एवं राजकुमार उरांव की टीम गठित कर छापेमारी की गई और अलग-अलग घरों से सीधे तार जोड़कर बिजली उपयोग करने का मामला पकड़ा गया।
जिसमें लौकरिया थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी उपभोक्ता भूपेन्द्र सहनी के घर पर बिजली चोरी का मामला पकड़ा गया। छापेमारी के दौरान पाया गया कि मेन सर्विस वायर को छेड़कर सीधे तार जोड़कर अवैध रूप से बिजली का उपयोग किया जा रहा था।
इसे विद्युत ऊर्जा चोरी की श्रेणी में पाया गया। जांच में कंपनी को कुल सात हजार 94 रुपये का राजस्व नुकसान हुआ। साथ ही उपभोक्ता के नाम पर 17 हजार 700 रुपये बकाया भी दर्ज पाया गया। इस तरह कुल 24,794 रुपए की वसूली की कार्रवाई की गई।
इसी प्रकार रामपुर के ही राजेश चौधरी पर 24 हजार 202 रुपये, राधेश्याम प्रसाद पर 41 हजार 365 रुपये , बालेश्वर चौधरी पर 36 हजार 626 रुपये के साथ सिधांव निवासी आस मोहम्मद पर 21 हजार 824 रुपये, जरार निवासी हुसैन खान पर 24 हजार 512 रुपये, भेलाही गांव निवासी महेंद्र यादव पर 77 हजार 474 रुपये, सेमरा गांव निवासी सिकंदर बंजारा पर 40 हजार 515 रुपये, और सेमरा के ही निजामुद्दीन बंजारा पर 37 हजार 280 रुपये की वसूली की कार्रवाई की गई।
इस मामले में लौकरिया थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि विद्युत विभाग के कनीय अभियंता की शिकायत पर नौ उपभोक्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।