Updated: Sat, 14 Jun 2025 03:06 PM (IST)
शिक्षा विभाग ने रिश्वत मांगने के आरोप में एक लिपिक रवीश पाठक को निलंबित कर दिया है। तिरहुत प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक ने यह कार्रवाई की। लिपिक पर शिक्षक से बकाया वेतन के भुगतान के लिए रिश्वत मांगने का आरोप है। स्पष्टीकरण संतोषजनक न होने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया और विभागीय जांच के अधीन कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका कार्यालय मोतिहारी रहेगा।
संवाद सहयोगी, बेतिया। कमीशन मांगने के आरोप में शिक्षा विभाग के एक लिपिक को आरडीडीई ने निलंबित कर दिया है।
इस मामले में तिरहुत प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक ने पत्र जारी कर कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा निम्न वर्गीय लिपिक रवीश पाठक स्पष्टीकरण की मांग की गई।
इसमें विभागीय कंट्रोल और कमांड में प्राप्त शिकायत में देवी मंगल सिंह प्लस टू उच्च विद्यालय बगहा के शिक्षक कुंदन तिवारी ने आरोप लगाया था कि उनके बकाए वेतन आदि के भुगतान के विपत्र के प्राप्त होने के बाद भी 13 महीना तक लंबित रखा एवं भुगतान के लिए 10 प्रतिशत रिश्वत की मांग की गई।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
दोषी कर्मी को चिह्नित करने की मांग की गई
इस मामले में अकारण नहीं भुगतान का विपत्र पदाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत नहीं करने के मामले में स्पष्टीकरण की मांग हुई थी।
इसके साथ ही माध्यमिक शिक्षा के निदेशक के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को डीएम एकेडमी बगहा के सेवानिवृत्ति सहायक शिक्षक राजेंद्र मिश्र के संगत सभी लाभों के भुगतान कर प्रतिवेदन की मांग की गई थी।
इस मामले में भी दोषी कर्मी को चिह्नित करने की मांग की गई थी। इस मामले में भी स्पष्टीकरण की मांग हुई लेकिन स्पष्टीकरण संतोष जनक नहीं पाए जाने पर उन्हें निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई के अधीन किया जाता है।
निलंबन अवधि में रवीश पाठक का कार्यालय जिला शिक्षा कार्यालय मोतिहारी होगा। निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।