बगहा। बगहा एक प्रखंड अंतर्गत राधेश्याम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसौनी फार्म के परिसर में गुरुवार को आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

डीएम कुंदन कुमार ने इंगलिशिया, मझौवा व सलाहा बरियरवा गांव के सैकड़ों लोगों की फरियाद सुनी। ससमय समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचे यही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। डीएम के साथ एसडीएम दीपक कुमार मिश्र, बीडीओ कुमार प्रशांत, सीओ अभिषेक आनंद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत निर्वाचन कार्ड हेतु नाम जोड़ना व हटाना, श्रम विभाग, बैंक, विद्युत, सामाजिक सुरक्षा पेंशन व अन्य संबंधित पेंशन जीवन प्रमाणीकरण, आपूर्ति विभाग, आरटीपीएस, सांख्यिकी जन्म मृत्यु निबंधन, बाल विकास परियोजना, अंचल राजस्व, लोहिया स्वच्छता, ग्रामीण आवास, पशुपालन विभाग, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड व निबंधन, स्वास्थ्य विभाग समेत विभिन्न विभागों के लगभग 25 काउंटर लगाए गए थे। भारतीय वन्य जीव संस्थान की सदस्य प्रिया प्रजापति, कल्पना चंदेल, उतरन बंदोपाध्याय, होशील कुमार, प्रशांत मिश्र, इजहार सिद्दकी, वीरेंद्र यादव, सीता देवी व कृष्णावती देवी की कला कृतियों जिसे उन्होंने मूज से बनाया था, डीएम व एसडीएम ने काफी सराहा। अंत में जनता दरबार लगाकर दर्जनों लोगों की समस्या सुनकर ऑन द स्पॉट निराकरण किया। इस अवसर पर सलाहा बरियरवा के मुखिया अमित कुमार वर्मा, मझौवा के मुखिया रूदल मुसहर, मेहुड़ा के मुखिया विनोद कुमार, सिसवा वसंतपुर के मुखिया प्रतिनिधि झुनझुन जायसवाल, इंगलिशिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजेश राव, हरदी नदवा पंचायत के मुखिया प्रेम चौधरी समेत दर्जनों जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Edited By: Jagran