जंगली भैंसे से टकराई दिल्ली जा रही चंपारण हमसफर एक्सप्रेस, बड़ा रेल हादसा टला
Delhi Bound Train Accident: गुरुवार की देर शाम गोरखपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर एक बड़ा रेल हादसा टल गया। मदनपुर रेलवे ट्रैक पर जंगली भैंसा आ जाने से चंपा ...और पढ़ें

भैंसा के मांस का टुकड़ा गाड़ी में फंस जाने के कारण उसको निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। फोटो सौ: इंटरनेट मीडिया
जागरण संवाददाता, बगहा (पश्चिम चंपारण)। hamparan Humsafar Express News: गोरखपुर–नरकटियागंज रेलखंड पर गुरुवार की देर शाम एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया।
मदनपुर रेलवे ट्रैक पर अचानक जंगली भैंसा आ जाने से कटिहार से दिल्ली जा रही तेज रफ्तार 15705 चंपारण हमसफर एक्सप्रेस उससे टकरा गई। घटना के बाद ट्रेन में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
हालांकि लोको पायलट की सूझबूझ और तत्परता से सैकड़ों यात्रियों की जान बच गई। बताया जाता है कि जैसे ही लोको पायलट को ट्रैक पर जंगली भैंसा दिखाई दिया, उसने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी।
टक्कर के बाद सुरक्षा कारणों से ट्रेन मौके पर ही रोक दी गई। हादसे के चलते ट्रेन करीब दो घंटे से अधिक समय तक खड़ी रही, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई।
सूचना मिलने पर रेलकर्मी मौके पर पहुंचे और इंजन व ट्रैक की जांच की। जांच पूरी होने के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। यहां बता दें कि वीकली चलने वाली हमसफर का बगहा में ठहराव नहीं है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।