Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PK को कौन कर रहा फंडिंग...सरकार बनने पर एक घंटे के भीतर शराबबंदी हटाने का क्या है राज, संजय जायसवाल ने खोले सारे धागे

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 03:45 PM (IST)

    सांसद संजय जायसवाल ने प्रशांत किशोर पर झूठे आरोप लगाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि किशोर ने माना है कि छावनी का पेट्रोल पंप उनका नहीं है। सांसद ने किशोर पर 2022 में ही पार्टी बनाने के बावजूद पदयात्रा निकालकर झूठ बोलने का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी कहा कि वे कांग्रेस-राजद को लाभ पहुंचाने के लिए काम कर रहे हैं।

    Hero Image
    यह तस्वीर जागरण आर्काइव से ली गई है।

    जागरण संवाददाता, बेतिया (पश्चिम चंपारण)। Bihar Vidhan sabha Chunav: बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा होना शेष है, किंतु मैदान पूरी तरह से सज गया है। दावों व वायदों के साथ-साथ वार-प्रतिवार का दौर चल रहा है। भाजपा नेता संजय जायसवाल और जनसुराज प्रमुख प्रशांत किशोर के बीच अभी ऐसा ही कुछ चल रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छावनी का पेट्रोल पंप उनका नहीं

    पश्चिमी चंपारण के सांसद डा.संजय जायसवाल ने जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि प्रशांत किशोर ने उनके वकालत नोटिस का जवाब में स्वीकार कर लिया है कि छावनी का पेट्रोल पंप उनका नहीं है।

    मीडिया से बात करते सांसद डा. संजय जायसवाल, विधायक उमाकांत सिंह व अन्य। जागरण

    तथ्य गलत साबित हो गया

    इसके पहले प्रशांत किशोर ने मुझ पर आरोप लगाया था कि पेट्रोल पंप के कारण छावनी ओवर ब्रिज का एलाइनमेंट बदल गया है। प्रशांत किशोर के जवाब में ही यह तथ्य गलत साबित हो गया है। वे जनता के सामने कुछ और बोलते हैं और लिखित जवाब में कुछ और देते हैं।

    पीके जवाब देते समय मार देते पलटी

    प्रशांत किशोर झूठा आरोप लगाते हैं। लेकिन जवाब देने का वक्त आता है तो पलट जाते हैं। वे मेरे सवालों का जवाब दे। सांसद ने कहा कि प्रशांत किशोर वर्ष 2022 में ही अपनी पार्टी का गठन कर लिए थे। इसके बावजूद वे महात्मा गांधी के भितिहरवा आश्रम से पदयात्रा निकालकर लोगों से झूठ बोले कि पूरा बिहार घूमने और जनता के विचारों से अवगत होने के बाद ही पार्टी गठन होगा।

    शराब फैक्ट्री के मालिक चंदा दे रहे

    जबकि वे पार्टी का गठन पहले ही कर चुके थे। प्रशांत किशोर के आयोजन का सारा खर्च एनजीओ के माध्यम से हो रहा है। तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक के शराब फैक्ट्री के मालिक उन्हें चंदा दे रहे हैं। इन कंपनियों के मालिकों को लाभ पहुंचाने के लिए वे सरकार बनने के एक घंटे के भीतर शराबबंदी हटाने का आश्वासन दे रहे हैं।

    कांग्रेस और राजद को लाभ पहुंचाने की रणनीति

    सांसद ने कहा कि प्रशांत किशोर कांग्रेस और राजद को लाभ पहुंचाने की रणनीति के तहत काम कर रहे हैं। लेकिन बिहार की जनता समझदार है। वह सब कुछ समझ रही है। मौके पर चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह, भाजपा नेता रवि सिंह, विभय रंजन चौबे, जनक साह, फुन्नी राय आदि मौजूद रहे।

    चनपटिया में सभी महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव शुरू

    सांसद ने कहा कि आज का दिन चनपटिया के लिए काफी महत्वपूर्ण है। चनपटिया से गुजरने वाली सभी महत्वपूर्ण ट्रेनों ठहराव शुरू हो गया है। सप्त क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन भी अब चनपटिया में रुकेगी।

    चनपटिया का काफी विकास हुआ

    उन्होंने कहा कि चनपटिया में एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के लिए उन्होंने लोकसभा में मामला उठाया था। चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह को साथ लेकर रेल मंत्री से मिले थे। इसका सार्थक परिणाम निकला है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्ष में चनपटिया का काफी विकास हुआ है। विधायक उमाकांत सिंह पहल पर 90 से ज्यादा सड़कों का निर्माण हुआ है।

    ध्यान रख रही सरकार

    राज्य में डबल इंजन की सरकार काम कर रही है। इसकी वजह से तरह के विकास के कार्य हो रहे हैं। किसी को भी किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। विकास की मांग का राज्य से लेकर केंद्र सरकार तक ध्यान रख रही है।