Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नरकटियागंज में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन तोड़ने से मचा हड़कंप, सामने आई ये वजह

    नरकटियागंज के बिनवलिया पंचायत में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन को तोड़ा जाएगा। एसडीओ पुनीत गुप्ता ने लाल ईंटों के इस्तेमाल की वजह से यह आदेश दिया है। नींव में अब फ्लाई ऐश ईंटों का प्रयोग होगा। ग्रामीणों की शिकायत पर बीपीआरओ ने जांच की थी जिसके बाद यह फैसला लिया गया।

    By Rahul Verma Edited By: Divya Agnihotri Updated: Thu, 22 May 2025 03:05 PM (IST)
    Hero Image
    लाल ईंट लगाने के कारण तोड़ा जाएगा निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन

    संवाद सहयोगी, नरकटियागंज। प्रखंड के बिनवलिया पंचायत अंतर्गत डीही टोला में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन को तोड़कर बनाया जाएगा। नींव के निर्माण में उपयोग किए गए सभी लाल ईंट को तोड़कर हटाया जाएगा।

    तोड़ा जाएगा भवन

    इसको लेकर भवन निर्माण विभाग के एसडीओ पुनीत गुप्ता ने संवेदक को आदेश दिया है। अभियंता ने कहा है कि नींव के कार्य में जहां जहां लाल ईंट का उपयोग हुआ है। सभी को तोड़कर फ्लाई ऐश ईंट से निर्माण कार्य कराया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें केवल फ्लाई ऐश ईंट का उपयोग ही किया जाना है। पीएसबी का निर्माण कार्य पूरे मानक के अनुसार होगा। इसमें तनिक भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने बताया कि प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी विवेक आर्या के जांच प्रतिवेदन के आधार पर तोड़ने का आदेश दिया गया है।

    निर्माण स्थल पर तुरंत योजना का बोर्ड लगाएं संवेदक

    एसडीओ ने यह भी कहा कि योजना स्थल पर बोर्ड लगाने के लिए भी संवेदक को सख्त निर्देश दिया गया है। बता दें कि बिनवलिया पंचायत में पंचायत सरकार भवन के नींव के निर्माण कार्य में कई जगह लाल ईंट का उपयोग किया गया है, जिसे सीमेंट का घोल देकर छुपा दिया गया था।

    हालांकि, इस मुद्दे को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने कार्य में अनियमितता का मामला उठाया और प्रशासनिक अधिकारियों से इस पर कार्रवाई की मांग की। गड़बड़ी की सूचना पर बीपीआरओ ने स्थल का जांच की और विभाग के एसडीओ से बात कर इसकी जानकारी दी।

    गौरतलब है कि पंचायत सरकार भवन के निर्माण में केवल फ्लाई ऐश ईंट का उपयोग करना है। बहरहाल बिनवलिया में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन के नींव को तोड़कर बनाने की बात से प्रखंड में हड़कंप मचा है। प्रखंड के अन्य पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण करा रहे संवेदकों में यह चर्चा का विषय बना हुआ है।