Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Teacher News: शिक्षा विभाग ने दी शिक्षकों को बड़ी राहत, म्यूचुअल ट्रांसफर की बाध्यता खत्म

    शिक्षकों के म्यूचुअल ट्रांसफर में शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) ने राहत दी है। ऐच्छिक स्थानांतरण की गलतियों का समाधान अब जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली समिति करेगी। शिक्षक ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर शिकायतें अपलोड कर सकते हैं। जिला स्थापना समिति शिक्षक-छात्र अनुपात पर विचार करेगी। ऑनलाइन आवेदन 10 जुलाई से शुरू होंगे।

    By Sandesh Tiwari Edited By: Rajat Mourya Updated: Thu, 03 Jul 2025 05:40 PM (IST)
    Hero Image
    शिक्षकों के म्यूचुअल ट्रांसफर की बाध्यता खत्म, जिला स्थापना से शिक्षकों की समस्या का निदान

    संवाद सहयोगी, बेतिया। जिले में शिक्षकों के म्यूचुअल ट्रांसफर की बाध्यता में शिक्षा विभाग ने ढील देते हुए बड़ी राहत दी है। बीते दिनों संपन्न ऐच्छिक स्थानांतरण की विसंगतियों का निदान अब जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता वाली जिला स्थापना समिति के स्तर पर किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षा विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, च्वाइस के आवेदन के साथ अपलोड 10 ऑप्शन नहीं मिल पाने की शिकायत पीड़ित शिक्षक-शिक्षिका अब ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं।

    इस क्रम में शिक्षकों के ट्रांसफर की व्यवहारिक विसंगतियों का निपटारा जिला स्थापना समिति द्वारा तथ्यों के आधार पर प्रथम प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।

    इसको लेकर अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ के द्वारा निर्देशित किया गया है कि उपलब्ध रिक्तियों के साथ जिला वार शिक्षक और विद्यार्थियों के अनुपात के आधार पर भी अब ट्रांसफर पोस्टिंग पर जिला स्थापना समिति द्वारा विचार किया जाएगा।

    ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर 10 जुलाई से होगा ऑनलाइन आवेदन

    शिक्षा विभाग से जारी आदेश के अनुसार, ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन अपलोड करने के लिए पोर्टल 10 जुलाई से खोला जाएगा। जिस पर दर्ज शिकायत व समस्याओं का निदान जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली जिला स्थापना समिति करेगी।

    जिसके सदस्य सचिव जिला शिक्षा अधिकारी बनाए गए हैं। उनके अतिरिक्त उप विकास आयुक्त और डीपीओ स्थापना समिति के सदस्य मनोनीत किए गए हैं।