Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गरीब बेटियों का करते थे सौदा, हरियाणा से आकर बिहार में बनाया साम्राज्य, 2 महिला समेत 4 गिरफ्तार

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 05:44 PM (IST)

    बगहा पुलिस ने मानव तस्करी गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिनमें दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। ये गिरोह गरीब परिवारों को शादी का झांसा देकर युवतियों को दूसरे राज्यों में भेजता था। पुलिस को सूचना मिली थी कि गिरोह बगहा रेलवे स्टेशन के पास सक्रिय है।

    Hero Image
    पैसे लालच देकर गरीब बेटियों का करते थे सौदा

    जागरण संवाददाता, बगहा। बिहार के विभिन्न जिलों से शादी का झांसा देकर मानव तस्करी करने वाले एक गिरोह के चार सदस्यों को बगहा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसमें बेतिया के योगापट्टी थाना क्षेत्र की दो महिलाएं व दो पुरुष हरियाणा व राजस्थान के हैं। पटखौली पुलिस चारों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बगहा एसडीपीओ कुमार देवेन्द्र ने बताया कि मंगलवार की शाम बगहा पुलिस जिले के मानव तस्करी पर अंकुश लगाने वाली टीम के सदस्यों को सूचना मिली थी कि एक गिरोह के कुछ लोग बगहा रेलवे स्टेशन के पास दिखे हैं।

    गिरोह के सदस्य वैसे लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं। जिनके घर बेटियां हैं और गरीब हैं। उनकी शादी करने के नाम पर युवतियों के स्वजन से मिलकर बेटी की शादी करने की बात करते हुए उन्हें दहेज के रूप में कुछ रुपये दे रहे हैं।

    बेटी की शादी में रुपये मिलने की बात पर गरीब परिवार के लोग उनके बहकावे में आकर अपनी बेटी की शादी करने को राजी हो जाते हैं। सूचना के बाद पुलिस ने कुछ महिला सिपाहियों के साथ स्थानीय एक संस्था से संपर्क स्थापित कर संभावित जगह पर छापेमारी की। इसी क्रम में दो पुरुषों व दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया।

    रुपये देने पर लालच में आ जाता है परिवार

    पूछताछ में जानकारी मिली कि दोनों पुरुष हरियाणा जिले के हरियाणा थाने के चरखीदारी निवासी सुमित कुमार, झनुझुन जिला के राजस्थान थाना पिलानी के पोरोहित निवासी सोमबीर तथा योगापट्टी थाने के पिपरपाती निवासी मदन राम की पत्नी शोभा देवी तथा अफजल खां की पत्नी सबना खातून है।

    पुलिस के पूछताछ में जानकारी मिली कि वे लोग गरीब परिवार से बेटी की शादी करने के नाम पर उनके मां-बाप को रुपये देते हैं और उनकी बेटी की शादी दूसरे राज्य में करवाते हैं। जिसके बाद टीम चारों को गिरफ्तार पठखौली थाने के हवाले कर दिया। पठखौली थाने की पुलिस ने संस्था के सदस्य के बयान पर मानव तस्करी की प्राथमिकी दर्ज कर बुधवार को गिरफ्तार चारों लोगों को जेल भेज दिया।

    शक्ति फाउंडेशन की संचालक लक्ष्मी खत्री ने बताया कि बगहा रेलवे स्टेशन के आसपास लड़कियों की तस्करी की जानकारी के बाद पटखौली थाने की पुलिस ने कार्रवाई की। उनके आवेदन पर पटखौली थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner