Bettiah Picnic Spot: नए साल को लेकर बेतिया में कई पिकनिक स्पॉट तैयार, लोग तरह-तरह की चीजों का ले सकेंगे आनंद
नए साल का जश्न मनाने के लिए बेतिया में कई बेहतरीन पिकनिक स्पॉट हैं। अमवा मन में वाटर स्पोर्ट्स का लुत्फ उठाएं कालीबाग और दुर्गाबाग मंदिरों में पूजा-अर्चना करें मछली लोक मेहदिया बारी में स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लें और ऐतिहासिक स्थलों की सैर करें। लेकिन वीटीआर में पिकनिक मनाने पर सख्त कार्रवाई होगी। प्रशासन की तरफ से सख्त निर्देश हैं।

जागरण संवाददाता, बेतिया। नए साल के आगमन में अब एक दिन शेष रह गया है। नए साल का स्वागत करने के लिए जिले के लोग उत्साहित हैं। विशेष कर युवाओं में अत्यधिक उस्तूकता है। सभी ने अपने -अपने अंदाज में तैयारी कर रखी है।
घरों में छोटे बच्चे से लेकर महिलाएं, युवतियां सभी नए साल में एक दूसरे को हैप्पी न्यू इयर करने के लिए उताबले दिख रहे हैं। युवाओं ने अपने पसंद के पिकनिट स्पॉट के अलावा घुमने फिरने वाले स्थलों की तलाश कर ली है। नए साल में लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ प्रमुख पर्यटक स्थलों, मंदिरों में पहुंच कर लेते हैं।
नगर के कालीबाग एवं दुर्गाबाग में लोग करेंगे पूजा अर्चना
शहर के ऐतिहासिक कालीबाग एवं दुर्गा मंदिरों में नए साल के अवसर काफी भीड़ रहेगी। लोग इन मंदिरों में पहुंचकर नए साल की अच्छी शुरुआत करेंगे। सभी मंदिरों का दरबार नए साल के अवसर पर गुलजार रहेगा। नए साल की सुबह लोग सुख समृद्धि के साथ तरक्की की कामना के लिए माता के दरबार में पहुंचते हैं।
नए साल में अमवा मन में लोग वाटर स्पोर्ट्स का लेंगे आनंद
- जिले का अमवा मन वाटर स्वोर्ट्स के लिए सूबे में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। यहां का पारासेलिंग उत्तर बिहार का प्रमुख जल क्रीड़ा है। ऐसे में लोग नए साल के अवसर पर इसका आनंद उठाएंगे।
- यहां पर्यटकों के लिए पारा सेलिंग के अलावा जेटस्की, मोटर बोट, क्वाक, पैदल बोट, जोरबिंग बोट आदि जल क्रीड़ा के लिए तैयार है। यहां पर्यटक मात्र 800 रुपये में ही पारा सेलिंग का आनंद उठा पाएंगे। जबकि जेटस्की 400 रुपये, मोटर बोट 100, पैदल बोट 400 रुपये,एवं क्वाक एक सौ रुपये प्रति व्यक्ति उपलब्ध है।
- प्रबंधक अकीव अमिर के अनुसार नए साल के पहले दिन सुबह से ही सभी तरह की बोटिंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
मछली लोक मेहदिया बारी भी रहेगा गुलजार
नए साल के अवसर पर शहर के मेहदियाबारी, मछली लोग आदि जगहों पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे और वहां नए का आनंद उठाएंगे। अभी से ही लोग स्वादिष्ट व्यंजन बनाने की तैयारी में लगे हुए हैं।
ऐतिहासिक स्थलों पर भी जुटेंगे सैलानी
पश्चिम चंपारण जिला ऐतिहासिक स्थलों के माने में अन्य जिलों से धनी है। यहां इतिहास के तीनों काल के अवशेष स्थल हैं। ऐसे में लौरिया स्थित नंदनगढ़, ऐतिहासिक अशोक स्तंभ, रमपुरवा आदि जगहों पर लोग नए साल के पहले दिन पहुंचेंगे और पूरे उत्साह के साथ नया साल मनाएंगे।
वीटीआर में पिकनिक मनाने पर होगी कार्रवाई : क्षेत्र निदेशक
नया वर्ष के अवसर पर यदि वीटीआर में पिकनिक मनाने गए, तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र निदेशक डा. नेशामणि के ने बताया कि नए साल के अवसर पर वीटीआर क्षेत्र में यदि कोई पिकनिक मनाते पकड़े गए, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। समस्त वीटीआर क्षेत्र में वन सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है।
सुरक्षा के लिए एसएसबी एवं जिला पुलिस का भी सहयोग लिया जा रहा है। हालांकि, वीटीआर क्षेत्र के धार्मिक स्थलों पर भ्रमण करना प्रतिबंधित नहीं रहेगा। उन्होंने नया साल मनाने के लिए लोगों को वाल्मीकिनगर बराज के आसपास का क्षेत्र चयन करने को कहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।