Bihar News : तीन लाख नकदी के साथ सात साइबर अपराधी गिरफ्तार, 8 मोबाइल फोन, 4 एटीएम कार्ड, कार और बाइक जब्त
सूचना पर एसपी डा. शौर्य सुमन ने बताया कि साइबर थाना के वरीय पुलिस उपाधीक्षक गौतम शरण ओमी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। टीम जांच कर रही थी कि पुलिस को तेज गति से कार व बाइक आती दिखी। तलाशी लेने के क्रम में तीन लाख रुपये नकद बरामद किए गए।

जागरण संवाददाता, बेतिया (पश्चिम चंपारण)। West Champaran News: साइबर थाने की पुलिस ने तीन लाख नकदी के साथ सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद सभी को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
साइबर थाना के डीएसपी गौतम शरण ओमी ने बताया कि शनिचरी थाना क्षेत्र के पकड़िया निवासी आदर्श कुमार, चौतरवा थाना क्षेत्र के सिसवा निवासी प्रमोद कुमार, भैरोगंज थाना क्षेत्र के पटखौली निवासी इमरान हुसैन व भोलापुर खरहट निवासी अरशद अंसारी, लौरिया थाना क्षेत्र के तेलपुर निवासी अबसार आलम, परवेज आलम तथा रामनगर थाना क्षेत्र के मिल बहुअरी निवासी मोहम्मद कासिम को गिरफ्तार किया गया है।
उनके पास से तीन लाख रुपये नकदी, आठ मोबाइल फोन, चार एटीएम कार्ड, एक कार व एक बाइक जब्त किया गया है। जानकारी के अनुसार साइबर थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ साइबर अपराधी साइबर ठगी की राशि को लेकर स्विफ्ट डिजायर कार व बाइक से मनुआपुल थाना क्षेत्र से गुजरने वाले है।
सूचना पर एसपी डा. शौर्य सुमन ने साइबर थाना के वरीय पुलिस उपाधीक्षक गौतम शरण ओमी के नेतृत्व में एक टीम गठित किया। टीम मनुआपुल थाना के सहयोग से नवलपुर जानेवाले मुख्य सड़क चमैनिया पुल के पास चेकिंग लगा दी।
कुछ देर बाद पुलिस को तेज गति से कार व बाइक आती दिखी। जिसे पुलिस बल ने रोका। गाड़ी पर सवार लोगों की तलाशी लेने पर तीन लाख रुपये नकद बरामद किया गया।
पुलिस जब उनसे गहराई से पूछताछ की तो वे बताएं कि वे सभी देश के विभिन्न राज्यों के लोगों से की गई साइबर ठगी की राशि को विभिन्न बैंकों के एटीएम से निकाल सीएसपी संचालक को देते है। जिसे सीएसपी संचालक अपने केंदों पर आए ग्राहक, जिन्हें नकद रुपये की जरूरत होती है को दे देते है।
बदले में उतनी ही राशि ये सीएसपी संचालक उस ग्राहक से अपने बैंक खाते में यूपीआई के माध्यम से डलवा लेते हैं। अपने खाते में प्राप्त इन रुपये से अपना कमीशन काट कर शेष पैसा ये अपने सहयोगी साइबर अपराधियों के बताए गए खाते पर भेज देते हैं। पुलिस सभी को गिरफ्तार कर ली।
उनके खिलाफ साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। डीएसपी ने बताया कि इस मामले में कुछ अन्य अपराधियों की भी संलिप्तता उजागर हुई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।