Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: गौरैया को मारा, घोंसला जलाया और फिर फेसबुक पर डाले फोटो-वीडियो; युवक पर दो मामले दर्ज, जांच शुरू

    By Jagran NewsEdited By: Deepti Mishra
    Updated: Thu, 16 Mar 2023 05:31 PM (IST)

    बगहा थाने के परसा गांव में गौरैया को मारकर घोंसला जलाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने के मामले में आरोपी युवक पर नगर थाने व रेंज कार्यालय में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    गौरैया को मारकर घोंसला जलाने के मामले में वन विभाग ने दर्ज कराई दो प्राथमिकी। फोटो- प्रतीकात्मक

    जागरण संवाददाता, बगहा: पश्चिमी चंपारण के परसा गांव के एक युवक ने पहले गौरैया को मारा और फिर उसके घोंसले को जला दिया। आरोपी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जोकि वायरल हो गया। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बगहा वन क्षेत्र पदाधिकारी सुनील कुमार के मुताबिक, बगहा नगर थाने के परसा गांव निवासी आदित्य पांडेय ने अपने घर व आसपास के क्षेत्रों में लगाए गए गौरैया के घोंसलों में आग लगाई। गौरैया चिड़िया को भी मार दिया, जिसकी फोटो और वीडियो 11 मार्च को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा- वह गौरैया के आतंक से परेशान है। इसकी मौत मेरे हाथों ही लिखी थी।

    पर्यावरण प्रेमी ने दर्ज कराई एफआईआर

    आरोपी की गौरैया को मारने और घोंसले को जलाने की पोस्ट पर जब लोगों की नजर पड़ी तो उन्होंने इसे शेयर कर कार्रवाई की मांग की। देखते ही देखते यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जब पुलिस ने वायरल पोस्ट की जांच की तो पाया कि यह घटना वास्तविक है।

    पर्यावरण प्रेमी गजेंद्र यादव ने उसके इस कुकृत्य के लिए वन विभाग को सूचना देकर कार्रवाई की मांग भी की थी। रेंजर के आवेदन पर नगर थाने में वन्य जीव अधिनियम के तहत दो प्राथमिकी दर्ज की गई है।

    comedy show banner
    comedy show banner