Bihar News: पश्चिम चंपारण में बाघ के हमले में किसान की मौत, एक वनकर्मी भी जख्मी, इलाके में दहशत
गोवर्धना थाना क्षेत्र के खैरहनी गांव में वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से निकले बाघ ने खेत में काम कर रहे मथुरा महतो नामक किसान पर हमला कर दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। रेस्क्यू करने पहुंची वन विभाग की टीम पर भी बाघ ने हमला किया जिसमें एक वनकर्मी घायल हो गया।

संवाद सूत्र, रामनगर (पश्चिम चंपारण)। Bihar News: गोवर्धना थाना क्षेत्र के रेंज कार्यालय से दक्षिण घोड़ा घाट खैरहनी गांव के समीप सोमवार की सुबह 10 बजे वीटीआर (वाल्मीकि टाइगर रिजर्व) से निकले एक बाघ ने खेत में धान की सोहनी कर रहे मथुरा महतो (65) पर हमला कर दिया। जिससे उनकी मौत हो गई।
सूचना पर पहुंचे वनकर्मियों की टीम बाघ का रेस्क्यू करने पहुंची तो वनकर्मी विजय उरांव (45) पर बाघ ने हमला कर दिया। जिससे उसके पैर में चोट लगी है। उसे रामनगर पीएचसी लाया गया। जहां मौके पर मौजूद चिकित्सक मिथिलेश कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद विजय को छुट्टी दे दी।
बताया जा रहा है कि खैरहनी गांव निवासी मथुरा महतो जंगल के समीप स्थित अपने धान के खेत की सोहनी कर रहे थे। इसी क्रम में जंगल से निकलकर गन्ने के खेत में छिपे बाघ ने हमला कर दिया। उनके गर्दन एवं माथे पर वार किया। जिसे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
खेतों में काम कर रहे अन्य लोगों ने देखकर शोर मचाया। जिसके बाद बाघ बगल के खेत में छिप गया। इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को दी। गोवर्धन रेंजर सत्यम कुमार के नेतृत्व में जब वन कर्मियों की टीम रेस्क्यू के लिए पहुंची तभी गन्ने खेत में छिपे बाघ ने वनकर्मी पर हमला कर जख्मी कर दिया।
रेंजर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है। बाघ को रेस्क्यू के लिए मंगुराहा, रघिया और गोवर्धना वन क्षेत्र के कर्मियों की टीम लगी हुई। टीम पकड़ने के लिए पिंजरा व अन्य संसाधनों को लगाने में जुट गई है। ग्रामीणों को सरेह में नहीं जाने के लिए सतर्क किया गया है।
बाघ के हमला में किसान की मौत हुई है। एक वनकर्मी भी जख्मी हुआ है। बाघ वीटीआर के जंगल के पास ही जमा है। जिसे जंगल की ओर लौटाने के लिए टीम लगी है। आस-पास के लोगों को जंगल की ओर जाने पर रोक लगा दी गई है। मृतक के स्वजन को मुआवजा मिलेगा। बाघ की गतिविधियों पर विभाग चौकन्ना है। जिससे वह और किसी पर हमला नहीं कर सके।
नेशामणि के, सीएफ बेतिया
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।