बगहा में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, जान बचाकर भागे पुलिसकर्मी
धनहा में शराब तस्करों और ग्रामीणों ने उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर दिया जिसमें पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिसकर्मी झाड़ियों में छिपकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। घटना की सूचना मिलते ही धनहा थाना पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शराब धंधेबाजों और हमलावरों की पहचान कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

जागरण संवाददाता, धनहा। पुलिस जिला के धनहा थाना क्षेत्र के कठार हरिजन बस्ती के समीप बांसी-धनहा मुख्य मार्ग पर रविवार की रात उत्पाद विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया।
हमले में पुलिस वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त है। वहीं, कुछ पुलिसकर्मी के चोट लगने की सूचना है, हालांकि इस संबंध में कोई पुलिस अधिकारी बोल नहीं रहा है।
बताया जा रहा है कि उत्पाद विभाग के एसआई के नेतृत्व में पांच जवान रविवार की रात धनहा थाना क्षेत्र के बगहवा गांव की ओर से जांच कर लौट रहे थे। इसी दौरान टीम को देखकर बनवरिया गांव निवासी बृजेश यादव भागने लगा।
पुलिस के पीछा किए जाने पर वह गिर पड़ा और घायल हो गया। बताया जा रहा है कि उसके हाथ व पैर में फ्रैक्चर हो गया है। पुलिस के अनुसार वह शराब पीया था। इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई तो पुलिस टीम का पीछा किए।
जब पुलिस गाड़ी कठार हरिजन बस्ती के पास मुख्य मार्ग पर पहुंची। तब भीड़ ने गाड़ी को घेर लिया और पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी।
जिससे स्कॉर्पियो क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद से इलाके में तनाव है। थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस टीम पर हमला करने वालों की तलाश कर रही है। उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी गई है और जांच जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।