Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में पुलिस जवान की सर्विस रिवाल्वर लेकर डांस करते नर्तकी का वीडियो वायरल

    By Sunil TiwariEdited By: Ajit kumar
    Updated: Fri, 28 Nov 2025 03:56 PM (IST)

    Bihar Crime: बेतिया के रामपुर बैरागी गांव में छठियार पर डांस के दौरान नर्तकी का सरकारी पिस्टल से डांस का वीडियो वायरल हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सिपाही अमित चौधरी द्वारा नर्तकी को सर्विस रिवाल्वर देना दो पुलिसकर्मियों को महंगा पड़ा। प्राथमिकी में अमित चौधरी, अनमोल तिवारी समेत अन्य पर आरोप है। जांच में पता चला कि वीडियो 26 नवंबर की रात का है।

    Hero Image

    Bihar News : सर्विस रिवाल्वर के साथ डांस करती नर्तकी। सौ: वीडियो ग्रैब

    जागरण संवाददाता, बेतिया (पश्चिम चंपारण)। Bihar Crime: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामपुर बैरागी गांव में छठियार के अवसर पर आयोजित डांस प्रोग्राम में नर्तकी का सरकारी पिस्टल लेकर डांस करते वीडियो प्रसारित होने के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नर्तकी को सर्विस रिवाल्वर देना बिहार पुलिस के दो जवानों को महंगा पड़ गया है। सदर एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि मुफस्सिल थाना के दारोगा राजीत कुमार भारद्वाज की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

    प्राथमिकी में बैरिया थाना क्षेत्र के बगही बकुचिया निवासी सिपाही अमित चौधरी, सिपाही अनमोल तिवारी, अमित का चचेरा भाई मिश्र चौधरी समेत दो अज्ञात को आरोपित किया गया है। अमित चौधरी गोपालगंज जिला के कुचायकोट थाना में सिपाही (सिपाही संख्या 415) के पद पर तैनात है। जबकि अनमोल तिवारी गोपालगंज जिला में ही अग्निशमन सिपाही (सिपाही संख्या 390) के पद पर कार्यरत है।

    Betiah dancer news

    एसडीपीओ ने बताया कि 27 नवंबर को मुफस्सिल पुलिस को एक वीडियो मिला था। जिसमें दिख रहा था की पिस्टल के साथ कुछ लोग डांस कर रहे हैं। सत्यापन में पता चला कि प्रसारित वीडियो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामपुर बैरागी गांव की है। 26 नवंबर की रात में डांस प्रोग्राम हुआ था। मामले में मुफस्सिल थाना में आईटी व आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की जांच हो रही है।

    दोस्तों के साथ ननिहाल आया था सिपाही

    बताया जाता है कि रामपुर बैरागी निवासी दारोगा सहनी के पुत्र तिवारी कुमार की पुत्री का छठियार 26 नवंबर को था। जिसमें डांस प्रोग्राम का आयोजन किया गया था। छठियार में शामिल होने दरोगा चौधरी का भगिना अमित चौधरी अपने दो -तीन सिपाही दोस्तों के साथ आया था।

    अमित सरकारी पिस्टल नर्तकी को दिया और सभी उसके साथ नृत्य करने लगे। इसी दौरान किसी ने इसका वीडियो बना लिया। 27 नवंबर को वीडियो प्रसारित हो गया। वीडियो प्रसारित होते ही पुलिस हरकत में आई। अमित के घर से लेकर गोपालगंज तक जांच हुई। रात में ही अमित और उसके दोस्त गायब हो गए।

    डांस के दौरान हुई थी मारपीट की घटना 

    बताया जाता है कि नर्तकी के साथ एक ग्रामीण राहुल कुमार भी डांस कर रहा था। काफी रात होने के कारण वह घर लौटने लगा। अमित का चचेरा भाई मिश्र चौधरी, राहुल पर जबरन डांस करने दबाव बनाने लगा।

    राहुल डांस करने से इनकार कर दिया। तब मिश्र चौधरी ने बेल्ट से उसकी पिटाई कर दी। जिसको लेकर गांव में विवाद हो गया और मारपीट हो गई। इसके बाद अमित चौधरी और उसके दोस्त रात में ही फरार हो गए थे।