Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Land Survey: जमीन मालिकों के पास 15 अप्रैल तक का समय, फटाफट कर लें यह काम; नहीं तो बढ़ जाएगी मुश्किल

    Updated: Sun, 06 Apr 2025 05:15 PM (IST)

    Bihar News पश्चिम चंपारण के रैयतों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। जमीन मालिकों को हर हाल में जल्द से जल्द एक काम करना जरूरी है। भूमि से संबंधित स्वघोषणा पत्र दाखिल करने की तारीख 15 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है। अब वे 15 अप्रैल तक अपनी जमीन की जानकारी ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में दे सकते हैं।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, बेतिया। विशेष भूमि सर्वेक्षण के क्रम में 31 मार्च तक सभी रैयतों को भूमि से संबंधित स्वघोषणा पत्र देना था, लेकिन पश्चिम चंपारण जिले में इस तिथि तक 79 हजार 110 रैयतों ने ही स्वघोषणा पत्र दे पाए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इधर राज्य सरकार ने स्वघोषणा पत्र देने की तिथि 15 दिनों तक बढ़ा दी है। ऐसे में जिले के रैयतों को राहत मिल गई है। अब वे 15 अप्रैल तक अपनी जमीन की जानकारी ऑन लाइन एवं ऑफ लाइन मोड में दे सकेंगे।

    राजस्व विभाग की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक यह 15 तिथि विशेष रूप से उन जिलों के लिए बढ़ाई गई, जहां स्वघोषणा पत्र देने की उपलब्धि काफी पीछे रह गई है।

    पश्चिम चंपारण जिला भी उन्हीें जिलों में शामिल है। इस निर्देश से अन्य जिलों के रैयतो को भी लाभ मिला है। हालांकि यदि 15 अप्रैल तक उनके द्वारा जमीन से संबंधित स्वघोषणा पत्र नहीं दिया जाता है, तो उनकी मुश्किलें बढ़ सकती है।

    बैरिया, पिपरासी, मधुबनी और ठकराहां की स्थिति बेहद खराब

    जिले में कुल रैयतों की संख्या आठ लाख से अधिक है। अब तक 79 हजार 110 रैयतों ने जमा करा पाए हैं स्वघोषणा पत्र दे पाए हैं।

    जिला बंदोबस्त कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले के बैरिया, पिपरासी, मधुबनी और ठकराहां अंचलों में स्वघोषणा पत्र देने में यहां के पीछे रह गए हैं। उन्हें इसका लाभ विशेष रूप से मिल गया है। इसमें

    इसमें पिपरासी अंचल में कुल ऑन लाइन 3, ऑफ लाइन 348 और कुल 351 रैयतों ने अपनी जमीन से संबंधित जानकारी दी है।

    मधुबनी अंचल में ऑन लाइल 29, ऑफ लाइन 1094, कुल 1123, ठकहरा अंचल में कुल रैयतों की संख्या 419 है, इसमें ऑन लाइन 13 एवं ऑप लाइन रूप से रैयतों ने अपनी जमीन से संबंधित जानकारी दी है।

    यह भी पढ़ें-

    Bihar Bhumi: भूमि सर्वे कार्यों में लगे अफसर और कर्मियों को मिल गया इन कामों से छुटकारा, DM तक पहुंचा नया पत्र

    comedy show banner
    comedy show banner