Bihar Jamin Survey: बिहार के इस जिले के जमीन मालिक खुश हो जाइए, भूमि सर्वे को लेकर मिल गई है बड़ी राहत
बेतिया जिले में विशेष भूमि सर्वेक्षण के तहत गजट प्रकाशित करने की प्रक्रिया पूरी हो गई है। इस कार्य में तेजी लाने के लिए विभाग के कर्मी और अधिकारी जुटे हुए हैं। लेकिन इस बीच प्रशासन ने जमीन मालिकों को राहत देते हुए स्वघोषित प्रपत्र जमा करने के लिए 31 मार्च तक का समय दिया है। अब तक 62 हजार 654 रैयतों ने स्वघोषित प्रपत्र जमा कर दिया है।
जागरण संवाददाता, बेतिया। Bihar Jamin Survey: बेतिया जिले में विशेष भूमि सर्वेक्षण के तहत दो गांवों के गजट प्रकाशित करने की प्रक्रिया पूरी किए जाने के साथ इस कार्य में तेजी लाने की कवायद जारी है। संपूर्ण जिले में इस काम को अंतिम रूप देने में विभाग के कर्मी एवं अधिकारी जुटे हुए हैं।
स्वघोषित प्रपत्र जमा करने के लिए दिया 31 मार्च तक का वक्त
विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भूमि सर्वेक्षण के द्वितीय चरण के तहत अब तक 62 हजार 654 रैयतों ने अपनी जमीन संबंधित जानकारी स्वघोषित प्रपत्र में जमा कर चुके हैं। प्रशासन ने इस प्रक्रिया को लिए 31 मार्च तक डेडलाइन तय की है।
जिला बंदोबस्त पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि निर्धारित समय सीमा के अंदर अगर रैयत अपनी जमीन से संबंधित जानकारी प्रपत्र दो में जमा नहीं करते हैं, तो उन्हें समस्या हो सकती है।
भूमि संबंधी जानकारी देने के लिए रैयतों को आनलाइन और आफलाइन, दोनों माध्यमों की सुविधा प्रदान की गई है। रैयत अपनी भूमि का विवरण डिजिटल पोर्टल के माध्यम से दर्ज कर सकते हैं या फिर संबंधित कार्यालय में जाकर आवेदन जमा कर सकते हैं।
जिला बंदोबस्त पदाधिकारी ने बताया कि स्वघोषित प्रपत्रों की सत्यापन प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। इसके तहत भूमि का भौतिक निरीक्षण कर उसकी पुष्टि की जाएगी, ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोका जा सके।
द्वितीय चरण के तहत 13 अंचल के1170 गांवों में चल रहा है सर्वे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।