उत्पाद विभाग ने शराब माफियाओं पर कसा शिकंजा, 2889 लीटर अवैध शराब जब्त, 26 तस्कर गिरफ्तार
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उत्पाद विभाग ने शराब माफियाओं पर नकेल कस दी है। अगस्त में 2889 लीटर अवैध शराब जब्त की गई 26 धंधेबाज और 67 शराबी गिरफ्तार हुए। शराब तस्करी में इस्तेमाल वाहन भी जब्त किए गए। विभाग ने चार हजार लीटर अर्धनिर्मित शराब को नष्ट किया। चुनाव तक यह अभियान जारी रहेगा। एसपी के आदेश पर सघन छापेमारी चल रही है खासकर यूपी सीमा पर।

संवाद सहयोगी, बगहा। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उत्पाद विभाग ने जिले में शराब माफियाओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। अगस्त माह में चलाए गए विशेष छापेमारी अभियान के तहत उत्पाद थाना ने 2889 लीटर अवैध शराब जब्त की है।
अभियान के दौरान 26 शराब धंधेबाजों और 67 शराब पीने वालों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही नौ बाइक, एक ट्रक और दो कार , एक पिकअप, व एक टेंपो भी जब्त की गई है, जिनका उपयोग शराब की तस्करी में किया जा रहा था। जबकि उत्पाद विभाग ने करीब चार हजार लीटर अर्धनिर्मित शराब को मौके पर ही नष्ट कर दिया।
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि विधानसभा चुनाव तक यह अभियान लगातार जारी रहेगा और अवैध शराब कारोबार में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
उत्पाद थाने के थानाध्यक्ष सह निरीक्षक मद्य निषेध प्रमोद कुमार ने बताया कि अभी बिहार में चुनाव होने वाला है। जिसे देखते हुए मद्य निषेध एसपी के द्वारा आदेश जारी किया गया है कि जिले में शराब की बरामदगी व धंधेबाज की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी अभियान चलाया जाय जिसके तहत पुलिस जिले के सभी थाना क्षेत्रों में उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा प्रतिदिन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।
इसके साथ ही यूपी से लगे क्षेत्र में सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। जिसका परिणाम है कि बीते माह अपने सहयोगियों के साथ की गई कार्रवाई में उक्त सफलता मिली है।
थानाध्यक्ष सह निरीक्षक मद्य निषेध श्री कुमार बताया कि उत्पाद थाने के द्वारा जिले के कुछ थानों को चिन्हित किया गया है। जहां समय-समय पर विभाग के द्वारा विशेष अभियान चलाया जाता है। जिससे कि उस क्षेत्र में शराब का उत्पादन नहीं हो सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।